दो चरणों में होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने किया तारीखों का एलान, जानें शेड्यूल
BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

दो चरणों में होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने किया तारीखों का एलान, जानें शेड्यूल

दो चरणों में होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन

दो चरणों में होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने किया तारीखों का एलान, जानें शेड्यूल

नई दिल्ली। रणजी ट्राफी का पहला चरण 10 फरवरी से 15 मार्च तक खेला जाएगा, जबकि इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के बाद का चरण 30 मई से 26 जून तक होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के सचिव जय शाह ने राज्य इकाइयों को गुरुवार को यह जानकारी दी। शाह के पत्र से स्पष्ट हो गया है कि यह सबसे छोटे प्रथम श्रेणी सत्र में से एक होगा, जिसमें अधिकांश टीमों को सिर्फ तीन मैच खेलने को मिलेंगे। इसका मतलब हुआ कि ग्रुप लीग चरण से बाहर होने वाली टीम को बढ़ी हुई मैच फीस का अधिक फायदा नहीं मिलेगा।

टूर्नामेंट में 38 टीमें हिस्सा लेंगी। चार-चार टीमों के आठ एलीट ग्रुप बनाए जाएंगे, जबकि बाकी बची छह टीमों को प्लेट डिविजन में जगह मिलेगी। टूर्नामेंट के दौरान में 64 मुकाबले खेले जाएंगे। दूसरे चरण में नाकआउट मैच होंगे। टूर्नामेंट को पिछले सीजन पहली बार रद किया गया था और इस साल कोरोना की तीसरी लहर ने बीसीसीआइ को इसे स्थगित करना पड़ा। 13 जनवरी से खेला जाना था। देश में आखिरी रेड बाल मैच मार्च 2020 में हुआ था।

इस तरह होगा रणजी ट्राफी का आयोजन

--रणजी ट्राफी में 38 टीमें खेलती नजर आएंगी। सभी टीमों को नौ ग्रुपों में बांटा जाएगा। आठ एलीट ग्रुपों में चार-चार टीमें होंगी, जबकि बाकी बचीं छह टीमें प्लेट ग्रुप में खेलेंगी।

--टूर्नामेंट के दौरान 62 दिन में 64 मैच होंगे। पहले चरण में 57 मैच होंगे। दूसरे चरण में सात नाकआउट मैच होंगे, जिसमें चार क्वार्टर फाइनल, दो सेमीफाइनल और फाइनल होगा।

--टूर्नामेंट के मैच कुल नौ स्थानों पर होंगे। एलीट ग्रुप के मैच राजकोट, कटक, चेन्नई, अहमदाबाद, तिरुअनंतपुरम, दिल्ली, हरियाणा और गुवाहाटी में खेले जाएंगे। प्लेट लीग मैच कोलकाता में होंगे।

-लीग दौर में प्रत्येक टीम तीन मैच खेलेगी। एलीट ग्रुप में प्रत्येक टीम बाकी तीनों टीमों से भिड़ेगी, जबकि प्लेट ग्रुप में प्रत्येक टीम किन्हीं तीन टीमों से भिड़ेगी।