राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा आज पहुंचेंगी फतेहाबाद, सुशासन दिवस पर कर्मचारियों को करेंगी सम्मानित
- By Gaurav --
- Thursday, 25 Dec, 2025
Rajya Sabha MP Rekha Sharma will reach Fatehabad today
हरियाणा से राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा आज (गुरुवार) को फतेहाबाद पहुंचेंगी। वे यहां पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित सुशासन दिवस समारोह में चीफ गेस्ट होंगी। इस जिला स्तरीय समारोह का आयोजन डीपीआरसी सभागार में होगा।
कार्यक्रम में पंचकुला में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया जाएगा। सीएम सैनी का लाइव भाषण भी यहां मौजूद होने वाले लोगों को सुनाया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में पूर्व विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली, सिरसा लोकसभा क्षेत्र की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल भी मौजूग रहेंगी।
कार्यक्रम में स्व. अटल बिहारी के जीवन परिचय से लोगों को अवगत करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में जिले में अलग-अलग विभागों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को उल्लेखनीय कार्य करने पर चीफ गेस्ट के हाथों सम्मानित भी करवाया जाएगा। इसके लिए डीसी डॉ. विवेक भारती द्वारा सभी विभागाध्यक्षों से कर्मचारियों के नाम की लिस्ट ले ली गई है।