हिमाचल में बारिश का कहर: मंडी में 2 बिल्डिंग धंसी, मनाली में दुकानें बहीं; 750 सड़कें बंद, चंबा-कांगड़ा में रेड अलर्ट
- By Gaurav --
- Tuesday, 26 Aug, 2025

Rain havoc in Himachal: 2 buildings collapsed in Mandi
हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मंडी जिले के बालीचौकी में रात के समय दो बिल्डिंग जमीन धंसने के कारण गिर गईं। इन बिल्डिंगों में 40 से अधिक दुकानें थीं। प्रशासन ने पहले ही आशंका के चलते 5 दिन पहले इन्हें खाली करवा लिया था।
मनाली में ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से बाहंग क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट और चार दुकानें नदी में बह गईं। नदी का पानी आलू ग्राउंड और बाहंग में हाईवे तक पहुंच गया। प्रशासन ने रात में ही दोनों क्षेत्रों को खाली करवाया। मनाली में ग्रीन टैक्स बैरियर के पास सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। बिंदु ढांक के पास मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग नदी में समा गया है। प्रदेश भर में लैंडस्लाइड के कारण 750 से अधिक सड़कें बंद हैं।
मौसम विभाग ने चंबा और कांगड़ा में रेड अलर्ट जारी किया है। कुल्लू और मंडी में ऑरेंज अलर्ट है। ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और लाहौल स्पीति में येलो अलर्ट जारी है। इस स्थिति को देखते हुए शिमला, कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा और कुल्लू में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।
लाहौल स्पीति के शिंकुला दर्रे में 24 अगस्त की रात से बर्फबारी जारी है। यहां आधा फीट से अधिक बर्फबारी हुई है। सरकार ने लोगों को लैंडस्लाइड की संभावना वाले क्षेत्रों और नदी-नालों के पास न जाने की सलाह दी है।