गाँव बघेले सिंह वाला में 'आप' के हक में उतरे लोग

People rally behind AAP in village Baghel Singh Wala

People rally behind AAP in village Baghel Singh Wala

हरमीत संधू को गाँव बघेले सिंह वाला झबाल में मिला बड़ा समर्थन, 'आप' की जीत पर जताया भरोसा*

तरनतारन, 1 नवंबर: People rally behind AAP in village Baghel Singh Wala: तरनतारन विधानसभा हलके के उपचुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू की चुनाव मुहिम को आज उस समय बड़ा बल मिला, जब गाँव बघेले सिंह वाला झबाल में एक 'लोक-मिलनी' कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मिलनी के दौरान गाँव वासियों ने बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर 'आप' उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा की।

यह 'लोक-मिलनी' गाँव के गणमान्य नेताओं जतिंदर सिंह और कुलदीप सिंह के विशेष सहयोग से करवाई गई। इस मौके पर गाँव वासियों के समूह ने 'आप' उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू की जीत को और पक्का करने के लिए पूरा विश्वास प्रकट किया।

गाँव वासियों की तरफ से मिले इस प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद करते हुए पार्टी नेताओं ने कहा, "हम तरनतारन की संगत की तरफ से मिले इस विश्वास के लिए तहे दिल से आभारी हैं। गाँव बघेले सिंह वाला के लोगों ने जिस तरह हमारी जीत को पक्का करने के लिए समर्थन दिया है, उसने हमारे हौसले और बुलंद किए हैं।" उन्होंने कहा कि हलके के लोग मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान सरकार की कारगुजारी से खुश हैं और उपचुनाव में 'आप' के हक में फैसला देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।