पंजाब के आईएएस अधिकारी राजीव कुमार गुप्ता को पंजाब यूनिवर्सिटी ने दिया ‘डिस्टिंग्विश्ड एलुमनस अवार्ड’
Distinguished Alumnus Award
चंडीगढ़, 1 नवंबर (साजन शर्मा): Distinguished Alumnus Award: पंजाब कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव कुमार गुप्ता को आज पंजाब यूनिवर्सिटी के ग्लोबल अलुमनी मीट में ‘डिस्टिंग्विश्ड एलुमनस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।
गुप्ता ने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से बी.ई. और पंजाब विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में एम.ए. की डिग्री हासिल की है। वर्तमान में वे पंजाब में लेबर कमिश्नर क्यूंम डायरेक्टर फैक्ट्रीज और डायरेक्टर ट्रांसपोर्ट के पद पर कार्यरत हैं। अपने प्रशासनिक करियर में गुप्ता ने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जिनमें मुख्य प्रशासक, जीएमएडीए, डायरेक्टर ऑफ हायर एजुकेशन, पंजाब, मैनेजिंग डायरेक्टर, पंजाब स्टेट एग्रीकल्चर डेवलपमेंट बैंक, और अतिरिक्त उप-कमिश्नर, एसएएस नगर, रोपड़ और चंडीगढ़ शामिल हैं।
उनके नेतृत्व में मोहाली जिला 2019–20 में रोजगार सृजन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला जिला बना, जबकि चंडीगढ़ को स्वच्छता और ई-गवर्नेंस के लिए पुरस्कार मिले। इसके अलावा उनके विभाग को 2024 का स्कोच गोल्ड अवार्ड भी प्राप्त हुआ, जो निर्माण श्रमिकों की भलाई में उत्कृष्टता के लिए दिया गया।
राजीव कुमार गुप्ता ने शहरी कचरा प्रबंधन, ई-गवर्नेंस, जेल सुधार और नशामुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी अपने लेखन और अनुसंधान से शासन और प्रशासन में योगदान दिया है।