इंजेक्शन की वजह से हुई बच्चे की मौत, बच्चों का नाम आर्यन उम्र तकरीबन 4 साल

Child Died due to an Injection

Child Died due to an Injection

मामले में बच्चों के परिजनों का हंगामा।  झोला छाप डॉक्टर कहकर लगाया आरोप की गलत इंजेक्शन की वजह से हुई बच्चे की मौत

         पंचकूला: Child Died due to an Injection: राजीव कॉलोनी के एक परिवार ने एक डॉक्टर के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे बच्चे आर्यन की मौत गलत इंजेक्शन लगने की वजह से हुई है। बच्चों की उम्र तकरीबन 4 साल है  बच्चे के चाचा राजेश कुमार ने बताया कि सुबह हमारे बच्चे ठंड की वजह से बीमार हो गया था। हम उसको मनीमाजरा के मोरी गेट पर एक क्लीनिक डॉक्टर दविंदर अरोड़ा के पास ले गए। जहां डॉक्टर द्वारा एक इंजेक्शन लगवाकर बच्चे को उसके घर राजीव कालोनी पंचकूला ले आए। और करीब 20 से 30 मिनट् के बाद बच्चे की तबियत और ज्यादा ख़राब हो गई तब हम बच्चे को कॉलोनी में एक डॉक्टर के पास ले गए तो उसे डॉक्टर ने बच्चों को सेक्टर 6 अस्पताल ले जाने की बात कही उसके बाद परिजन बच्चों को सेक्टर 6 के सरकारी अस्पताल में लेकर आए जहां डॉक्टर ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजनों ने मनीमाजरा की क्लीनिक पर हंगामा करके बताया कि इंजेक्शन की वजह से बच्चे की मृत्यु हुई है और सेक्टर 6 के डॉक्टर नशे में वित्त घोषित कर दिया है उसके बाद वह डॉक्टर को अपने साथ लेकर सेक्टर 6 के अस्पताल में आए। जहां हंगामा होते देख मौके पर डायल 112 को बुलाया गया और उसके बाद सेक्टर 7 के एसएचओ राहुल व काफी पुलिसकर्मी पहुंचे। एसएचओ राहुल ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद उसी के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा। जो बनती करवाई होगी कि जाएगी