BREAKING

पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा की हालत गंभीर; होश नहीं आ रहा, वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया, CM भगवंत मान फोर्टिस अस्पताल पहुंचे

Punjabi Singer Rajvir Jawanda Condition Serious CM Mann visit Fortis   Hospital

Punjabi Singer Rajvir Jawanda Condition Serious CM Mann visit Fortis Hospital

Rajvir Jawanda Accident: हिमाचल में भयानक सड़क हादसे के बाद युवा पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा की हालत लगातार गंभीर बनी हुई है। 24 घंटे बाद भी उन्हें होश नहीं आ रहा है। जवंदा को मोहाली फोर्टिस अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की जा रही है। इस बीच राजवीर जवंदा के परिवार वाले भी गहरे दुख में हैं और उनकी आंखों से आंसू नहीं सूख रहे। वहीं जवंदा के तमाम चाहने वाले और साथी-दोस्त भी उनके लिए लगातार दुआ और अरदास कर रहे हैं।

मोहाली फोर्टिस अस्पताल से ताजा बुलेटिन

जवंदा की हालत को लेकर अभी मोहाली फोर्टिस अस्पताल में जो मेडिकल बुलटेन जारी किया गया है। उसमें बताया गया है कि, राजवीर जवंदा की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। फोर्टिस अस्पताल के न्यूरोसर्जरी और क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की टीम उनकी कड़ी निगरानी और देखभाल कर रही है। इससे पहले भी जारी हुए बुलेटिन में फोर्टिस अस्पताल में जवंदा की हालत गंभीर होने की ही जानकारी दी गई थी और यहां भर्ती होने पर ही उन्हें एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।

हादसे से हार्ट पर भी असर

राजवीर जवंदा को 27 सितंबर को फोर्टिस अस्पताल मोहाली रेफर किया गया था और शनिवार दोपहर के करीब बेहद गंभीर हालत में उन्हें क्रिटकल केयर यूनिट में भर्ती किया गया। हादसे में उनके सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं हैं और काफी खून बहा है। इसके अलावा हादसे की चपेट में आने से राजवीर जवंदा के हार्ट पर भी असर पड़ा है, साथ ही अन्य कुछ अंग भी प्रभावित हुए हैं। राजवीर जवंदा के इलाज में फोर्टिस अस्पताल मोहाली के साथ PGI और अन्य एक्सपर्ट डॉक्टरों की भी मदद ली जा रही है।

CM भगवंत मान फोर्टिस अस्पताल पहुंचे

राजवीर जवंदा की हालत जानने को लेकर तमाम पंजाबी कलाकार फोर्टिस अस्पताल पहुंच रहे हैं। इसी बीच आज पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी फोर्टिस अस्पताल पहुंच राजवीर जवंदा की हालत जानी है। सीएम ने जहां इलाज कर रहे डॉक्टरों से बातचीत की तो वहीं परिवार से मुलाकात भी की है। सीएम ने परिवारजनों का हौसला बढ़ाया और परमात्मा पर भरोसा रखने को कहा। वहीं सीएम ने डॉक्टरों से राजवीर के इलाज में हर संभव कोशिश करने की बात कही। साथ ही सीएम ने दुआ की कि रब जल्द ही राजवीर जवंदा को ठीक करेगा।

बाइक राइड के दौरान हुआ हादसा

पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा के साथ 27 सितंबर को सुबह यह भयानक हादसा तब हुआ, जब वह हिमाचल में बाइक राइड पर निकले हुए थे। इस बीच बद्दी में अचानक से एक बोलेरो के साथ उनकी बाइक की टक्कर हुई। हादसा इतना जबरदस्त और भीषण था कि राजवीर जवंदा का सिर सीधा इस हादसे की चपेट में आया और वह वहीं बेसुध हो गए। हादसे के बाद राजवीर जवंदा को पहले नजदीकी सिविल अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन हालत बहुत गंभीर देखते हुए उन्हें तत्काल मोहाली फोर्टिस अस्पताल रेफर कर दिया गया।