पंजाब में हाहाकार, जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत; कई गंभीर हालत में अस्पताल लाए गए, घर-घर जा रही पुलिस-प्रशासनिक टीम

Punjab Spurious Liquor Deaths in Amritsar Majitha News Latest
Punjab Spurious Liquor Deaths: पंजाब में बड़ी त्रासदी हुई है। अमृतसर जिले में मजीठा क्षेत्र के 5 गांवों में जहरीली शराब का कहर बरपा है। जिसमें अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है। मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही चला गया। वहीं इस समय लगभग 6 लोग अस्पताल में भर्ती बताए जा रहे हैं। जिनकी हालत गंभीर है। इसके अलावा मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासनिक टीम उन लोगों को भी एहतियातन अस्पताल पहुंचा रही है। जिन्होंने ये नकली शराब पी थी और उनमें कोई गंभीर लक्षण हैं या नहीं। मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
DC ने कहा- घर-घर जा रही हमारी टीम
जहरीली शराब से मौतों की सूचना मिलने के बाद अमृतसर डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि, मजीठा हल्के के 5 गांवों में यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। यह बड़ी त्रासदी है। डीसी ने बताया कि, कल रात लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया। इसके बाद हमें रात से सूचना मिलनी शुरू हुई कि लोगों की मौत होनी शुरू हो गई है और कई लोगों की हालत बिगड़ती जा रही है। सूचना मिलने के बाद तत्काल प्रशासन की टीम मेडिकल टीम के साथ मौके पर पहुंची और लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।
DC साक्षी साहनी ने आगे कहा कि, जिसने भी शराब का सेवन किया है, उन सभी की जांच की जा रही है और उन्हें अस्पताल भेजा जा रहा है। हम उन्हें भी बचाव के लिए अस्पताल में शिफ्ट कर रहे हैं। जिनमें इसके लक्षण अभी नहीं दिख रहे हैं। हम चाहते हैं कि, मौतों का आंकड़ा आगे और न बढ़े। डीसी ने बताया कि, लोगों की जान बचाने के लिए गांवों में ही मेडिकल स्टेशन बना दिए गए थे। ताकि लोगों को यहां फौरन प्राथमिक उपचार दिया जा सके और इसके बाद उन्हें अस्पताल में रेफर किया जा सके।
SSP ने कहा- किंगपिन सप्लायर समेत 6 गिरफ्तार
जहरीली शराब कांड से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है। खुद अमृतसर एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई की। SSP मनिंदर सिंह ने बताया, "हमें कल रात सूचना मिली कि, मजीठा क्षेत्र के 5 गांवों में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है। हम तुरंत यहां पहुंचे और मिली जानकारी के अनुसार कार्रवाई करते हुए हमने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद जांच में हमने सप्लायर परबजीत सिंह को गिरफ्तार किया। इसके बाद हमने उससे पूछताछ की और किंगपिन सप्लायर साहब सिंह के बारे में पता लगाया। जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।
इस पूरे रैकेट को खत्म कर देंगे
SSP ने कहा कि, हम छानबीन कर रहे हैं कि कहां-कहां से शराब मंगाई गई है। हम पूरे तंत्र को खत्म कर देंगे। हमें पंजाब सरकार की ओर से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि नकली शराब के सप्लायरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। हम गंभीर धाराओं के तहत इस घटना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं। इसके साथ ही नागरिक प्रशासन और हम घर-घर जाकर पता लगा रहे हैं कि किसने यह शराब पी है, ताकि और लोगों की जान बचाई जा सके। 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 6 लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं।