Punjab Schools Winter Holidays| पंजाब के सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित; ठंड के चलते सरकार का फैसला

पंजाब के सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित; ठंड के चलते सरकार का फैसला, जानिए कब से कब तक बंद रहेंगे?

Punjab Schools Winter Holidays 2023 Announced Update

Punjab Schools Winter Holidays 2023 Announced Update

Punjab Schools Winter Holidays: पंजाब के सभी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां घोषित कर दी गईं हैं। राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारियों को अधिसूचना जारी की है।

अधिसूचना के मुताबिक, ठंड बढ़ने के चलते सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में 24 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 तक छुट्टियां रहेंगी। ज्ञात रहे कि, सर्दी आने के साथ ही पंजाब में सभी स्कूलों के खुलने का समय पहले ही बदला जा चुका है।

Punjab Schools Winter Holidays 2023 Announced Update
Punjab Schools Winter Holidays 2023 Announced Update

 

विकराल होने लगी ठंड, कोहरा भी छाने लगा

ठंड अब अपना विकराल रूप ले रही है। पहाड़ों पर बर्फबारी और शीत लहर चलने के साथ मैदानी इलाकों में ठंड काफी ज्यादा बढ़ी हुई है। ठंड के साथ-साथ दूसरी तरफ घने कोहरे की मार भी पड़नी शुरू हो गई है। कोहरे की वजह से सुबह घर से निकलना बड़ा मुश्किल है। ऐसे में कई हादसे भी सामने आते हैं।