Punjab Police and Gangsters Encounter in Abohar: पंजाब में गैंगस्टर्स और पुलिस में मुठभेड़

पंजाब में गैंगस्टर्स और पुलिस में मुठभेड़; लॉरेंस गैंग के, एक को गोली लगी, रंगदारी मांगने थे

 Punjab Police and Gangsters Encounter in Abohar

Punjab Police and Gangsters Encounter in Abohar

Punjab Police and Gangsters Encounter in Abohar: पंजाब में इन दिनों गैंगस्टर्स और पुलिस में मुठभेड़ खूब देखने को मिल रही है। पुलिस से मुठभेड़ में कई गैंगस्टर्स निपट भी चुके हैं। वहीं अब ऐसी ही खबर पंजाब के अबोहर से सामने आई है। जहां पुलिस और गैंगस्टरों में एक बार फिर मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि, इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो गैंगस्टरों को काबू कर लिया है। एक गैंगस्टर को गोली लगी है। मुठभेड़ से आसपास इलाके में दहशत का माहौल है।

रंगदारी मांगने थे गैंगस्टर्स

मिली जानकारी के अनुसार, ये दोनों गैंगस्टर्स लॉरेंस गैंग के बताए जा रहे हैं और रंगदारी मांगने आए थे। जहां इसी दौरान जब पंजाब पुलिस ने इन्हें पकड़ने की कोशिश की तो मुठभेड़ हो गई। इस दौरान मुठभेड़ में एक गैंगस्टर को पुलिस की गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों गैंगस्टरों को काबू कर लिया।

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद से एक्शन में है पंजाब पुलिस

सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद पंजाब पुलिस गैंगस्टरों पर तेजी से नकेल कसने का काम कर रही है। यहां तक कि अलग से एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन भी किया गया है। पंजाब में अबतक कई गैंगस्टर्स पकड़े जा चुके हैं। जबकि कइयों को मार भी गिराया गया है।  

फतेहगढ़ साहिब में मारे गए दो गैंगस्टर

मालूम रहे इससे पहले पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया था। यहां बस्सी पठाना के नजदीक एंटी गैंगस्टर फोर्स और गैंगस्टरों में भीषण मुठभेड़ में हुई थी और इस मुठभेड़ में दो गैंगस्टरों को मार गिराया गया था। जबकि एक गैंगस्टर घायल हुआ था।

लुधियाना के जगराओं में भी थी मुठभेड़

वहीं फतेहगढ़ साहिब से पहले लुधियाना के जगराओं में भी पुलिस और गैंगस्टरों में ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई थी। गैंगस्टर यहां एक कारोबारी से रंगदारी की रकम लेने पहुंचे थे लेकिन इसी बीच पुलिस के पास सूचना होने से इन्हें घेर लिया था। जहां खुद को घिरा देख गैंगस्टरों ने गोलियां चला दीं थीं। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और इस दौरान एक गैंगस्टर गोली लगने से घायल हो गया था। जिसे पुलिस ने दबोच लिया था।  

हालांकि, एक अन्य गैंगस्टर मौके से भागने में सफल रहा था। ये गैंगस्टर अर्श डल्ला के साथी थे। इससे पहले भी पंजाब पुलिस गैंगस्टर अर्श डल्ला के एक अन्य साथी को फिरोजपुर से गिरफ्तार कर चुकी है। गैंगस्टर की पहचान गुरप्यार के रूप में हुई थी। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से गैंगस्टर गुरप्यार घायल हो गया था।

जीरकपुर में पकड़ा गया एक गैंगस्टर

इससे पहले चंडीगढ़ सटे मोहाली के जीरकपुर में भी पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर फोर्स (Anti Gangster Task Force) और एक गैंगस्टर में मुठभेड़ हुई थी और इस दौरान दनादन गोलियां चलीं थी। यहां युजराज जोरा नाम का गैंगस्टर एक होटल में छिपा हुआ था। जिसे मुठभेड़ में एंटी गैंगस्टर फोर्स ने काबू कर लिया था। गैंगस्टर को गोलियां लगी थीं।

यह पढ़ें- गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने किस जेल से दिया इंटरव्यू; पंजाब DGP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करी, बताई पूरी कहानी