Punjab IAS Parampal Kaur- IAS की नौकरी छोड़ BJP में जॉइनिंग; पंजाब में परमपाल कौर ने पति के साथ कमल का दामन थामा
BREAKING
ब्रह्मलीन हुए जैन मुनि अभय कुमार जी महाराज; चंडीगढ़ में शरीर त्यागा, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, नम हुईं आंखें चंडीगढ़ में तेज रफ्तार Thar का कहर; 2 युवतियों को कुचला, देव समाज कॉलेज के पास यह भीषण हादसा, चालक मौके से भागा हरियाणा IPS पूरन कुमार पंचतत्व में विलीन; भाई और बेटियों ने चिता को दी मुखाग्नि, सुसाइड के 8 दिन बाद हो सका अंतिम संस्कार पहले एयर स्ट्राइक, 12 अफगानियों की मौत, फिर पाकिस्तान में घुसकर तालिबान का हमला, 12 घंटे में क्या क्या हुआ? इंस्टा क्वीन मुस्कान मिश्रा का सियासी करियर खतरे में... सपा ने राष्ट्रीय सचिव पद से हटाया, महंत राजू दास से मुलाकात बना कारण

IAS की नौकरी छोड़ BJP में जॉइनिंग; पंजाब में परमपाल कौर ने पति के साथ कमल का दामन थामा, कहा- मुझे बेस्ट पार्टी चुननी थी

Punjab IAS Parampal Kaur Joined BJP With Husband Gurpreet Singh

Punjab IAS Parampal Kaur Joined BJP With Husband Gurpreet Singh

Punjab IAS Parampal Kaur: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में जॉइनिंग का सिलसिला तेजी से जारी है। अब पंजाब में IAS की नौकरी छोड़ परमपाल कौर ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। परमपाल कौर के साथ उनके पति गुरप्रीत सिंह मलूका भी बीजेपी में शामिल हो गए। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने परमपाल कौर और गुरप्रीत सिंह को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में दोनों की जॉइनिंग हुई। वहीं विनोद तावड़े ने कहा कि परमपाल कौर के बीजेपी में आने पर पंजाब में पार्टी को मजबूती मिलेगी. परमपाल कौर ने कुछ दिन पहले आईएएस पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से उनके राजनीति में आने और बीजेपी में शामिल होने की चर्चा तेज थी।

पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका की बहू हैं परमपाल कौर

बता दें कि, परमपाल कौर पंजाब में अकाली दल की सरकार में मंत्री रहे सिकंदर सिंह मलूका की बहू हैं। परमपाल कौर के पति गुरप्रीत सिंह मलूका अकाली दल के नेता रहे। लेकिन वह लंबे समय से अकाली दल से नाराज चल रहे थे। जिसके बाद उन्होने अकाली दल दे इस्तीफा दे दिया और अब पत्नी परमपाल कौर के साथ खुद भी बीजेपी में शामिल हो गए। माना जा रहा है कि, परमपाल कौर लोकसभा चुनाव के लिए बठिंडा से बीजेपी की उम्मीदवार हो सकती हैं। हालांकि, अभी कुछ तय नहीं हैं।

BJP में शामिल होने पर क्या बोलीं परमपाल कौर?

बीजेपी में शामिल होने पर परमपाल कौर ने कहा- मैं और मेरे पति दोनों आज बीजेपी में शामिल हुए हैं। इससे पहले मेरा कोई राजनीतिक करियर नहीं है। मैं पहली बार राजनीतिक क्षेत्र में आईं हूं, इसलिए जब मैंने ये फैसला किया मैं अपना राजनीतिक करियर शुरू करूँ तो मैंने सभी पार्टियों को देखा। क्योंकि मेरा मानना था कि मुझे बेस्ट पार्टी चुननी चाहिए। बीजेपी के नेतृत्व में देश के बढ़ते मान-सम्मान और विकासात्मक कार्यों से प्रेरित होकर मैंने बीजेपी में आने का फैसला किया है।

परमपाल कौर ने कहा- मैं भी बीजेपी के विकसित भारत संकल्प में अपना योगदान देना चाहती हूँ, मुझे और किसी पार्टी का कोई खास विजन नजर नहीं आता है और उनका कोई भविष्य दिखता है। उनका विजन सिर्फ चुनाव जीतना हो सकता है, जिसमें भी शायद वो पार्टियां सफल नहीं हो पाएँगी। परमपाल ने कहा कि बीजेपी की नीतियाँ बहुत प्रभावशाली हैं। कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है। जहां बीजेपी ने काम नहीं किया हो।

2011 बैच की आईएएस थीं परमपाल कौर

जानकारी के अनुसार, परमपाल कौर 2011 बैच की आईएएएस अधिकारी थीं। फिलहाल उन्हें पंजाब सरकार ने पंजाब राज्य औद्योगिक विकास कार्पोरेशन में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर तैनात किया हुआ था। परमपाल कौर ने आईएएस की नौकरी छोड़ते हुए संबन्धित पद से अपना इस्तीफा पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा को भेजा था।