Chandigarh Mayor Chunav| चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर प्रशासन पर हाईकोर्ट के सख्त तेवर, कहा- 6 फरवरी से पहले की तारीख बताइए

अब 'तारीख पे तारीख' नहीं, कल ही होगा फैसला; चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर प्रशासन पर हाईकोर्ट के सख्त तेवर, कहा- नई तारीख बताइए वरना...

Punjab-Haryana High Court Chandigarh Mayor Chunav 2024

Punjab-Haryana High Court Chandigarh Mayor Chunav 2024

Chandigarh Mayor Chunav 2024: चंडीगढ़ मेयर चुनाव 18 जनवरी से अब तक लटका हुआ है। हालांकि, प्रशासन ने चुनाव को लेकर 6 फरवरी की नई तारीख घोषित की हुई है। लेकिन 6 फरवरी को चुनाव होने से आप-कांग्रेस गठबंधन को आपत्ति है। जिसके कारण ही आप-कांग्रेस ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। 18 जनवरी को चुनाव स्थगित होने के बाद ही  आप-कांग्रेस ने विरोध जताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी थी। जिसके बाद मेयर चुनाव को लेकर अब तक 3 बार हाईकोर्ट में सुनवाई (पहले 18, फिर 20 को) हो चुकी है। आज तीसरी बार हाईकोर्ट ने सुनवाई की। जहां आज की सुनवाई में हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ और निगम प्रशासन पर सख्त तेवर दिखाये।

नई तारीख बताइए वरना हम फैसला लेंगे, 6 फरवरी स्वीकार्य नहीं

हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ और निगम प्रशासन से मेयर चुनाव के लिए नई तारीख की जानकारी देने को कहा है। हाईकोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि, मेयर चुनाव के लिए 6 फरवरी की तारीख स्वीकार्य नहीं है। इसलिए प्रशासन इससे पहले की जल्दी की कोई तारीख तय करे और कोर्ट को उस तारीख के बारे में बताए। हाईकोर्ट ने प्रशासन के वकील को मेयर चुनाव के लिए कल सुबह डीसी विनय प्रताप से नई तारीख लेकर आने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट से स्पष्ट किया कि अगर प्रशासन सहमति की तारीख तय नहीं करता है तो फिर हाईकोर्ट कानून के मुताबिक अपने हिसाब से फैसला देगा।

प्रशासन का तर्क सही नहीं

हाईकोर्ट ने प्रशासन के उस तर्क को लेकर भी टिप्पणी की। जिसमें प्रशासन की ओर से यह कहा गया था कि चंडीगढ़ में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति अभी चुनाव कराने के लिए अनुकूल नहीं है। हाईकोर्ट ने कहा कि मेयर चुनाव के संबंध में प्रशासन का यह तर्क सही नहीं है। फिलहाल, हाईकोर्ट ने 24 जनवरी यानि कल सुबह 10.30 बजे मेयर चुनाव पर अगली सुनवाई तय की है। साथ ही हाईकोर्ट ने यह कह दिया है कि अगर प्रशासन की तरफ से जल्दी की और सहमति की तारीख नहीं आती है तो फिर हाईकोर्ट फैसला देगा। मेयर चुनाव स्थगन पर सुनवाई की तारीख अब आगे नहीं बढ़ाई जाएगी।

28 जनवरी को हो सकता मेयर चुनाव?

अटकलें लग रहीं हैं कि, चंडीगढ़ मेयर चुनाव अब 26 जनवरी के बाद 28 जनवरी को हो सकता है। हालांकि, इस दिन रविवार है लेकिन माना जा रहा है कि मेयर चुनाव सम्पन्न कराया जा सकता है। दरअसल, हाईकोर्ट ने जल्दी की कोई तारीख घोषित करने की बात कही है लेकिन 26 जनवरी तक तो चुनाव होना संभव नहीं है। इसके बाद 27 जनवरी को छोड़कर 28 जनवरी ही तारीख चुनाव को लेकर चर्चा में है।

18 जनवरी को क्यों नहीं हुआ मेयर चुनाव?

18 जनवरी को जब चंडीगढ़ में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव होना था। लेकिन तब ऐन मौके पर चुनाव अधिकारी की बीमारी का हवाला देकर चुनाव टाल दिया गया। जिसके बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने बीजेपी पर चुनाव रुकवाने का आरोप लगाया। आप-कांग्रेस ने कहा कि, हार की डर से बीजेपी ने चुनाव रुकवाया है। आप-कांग्रेस की मांग थी कि नए चुनाव अधिकारी की नियुक्ति के साथ चुनाव संपन्न करा दिया जाए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

आप-कांग्रेस गठबंधन की जीत होते हुए दिख रही

आंकड़ों के हिसाब से चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आप-कांग्रेस गठबंधन की जीत होते हुए दिख रही है। गठबंधन के पास कुल 20 वोट है। जबकि बीजेपी के पास अकेले दम पर पार्षद वोटों की संख्या 14 है, हालांकि सांसद के एक वोट के साथ यह संख्या 15 हो जाती है। लेकिन फिर भी गठबंधन से 5 वोटों का अंतर है। ऐसे में बीजेपी के लिए मेयर पद को हासिल करना मुश्किल है। लेकिन बीजेपी का कहना है कि मेयर वह ही बनाएगी।