Punjab Government Relieved IPS Kanwardeep Kaur

चंडीगढ़ आ रहीं IPS कंवरदीप कौर; पंजाब सरकार ने रिलीव किया, फिरोजपुर में SSP तैनात थीं

Punjab Government Relieved IPS Kanwardeep Kaur

Punjab Government Relieved IPS Kanwardeep Kaur

Punjab Government Relieved IPS Kanwardeep Kaur: पंजाब कैडर 2013 बैच की आईपीएस कंवरदीप कौर चंडीगढ़ में एसएसपी पद संभालने आ रही हैं। पंजाब सरकार ने उन्हें रिलीव कर दिया है। कंवरदीप कौर वर्तमान में फिरोजपुर एसएसपी के रूप में तैनात थीं। आईपीएस कंवरदीप का चंडीगढ़ के एसएसपी पद पर 3 साल का कार्यकाल रहेगा।

मालूम रहे कि, हाल ही में केंद्रीय गृह मत्रालय ने कंवरदीप कौर के नाम पर मुहर लगाते हुए उनकी नियुक्ति संबंधी आदेश जारी किए थे। यहां आपको यह भी बतादें कि, चंडीगढ़ एसएसपी पद के लिए पंजाब कैडर से पहले जिन आईपीएस अफसरों का पैनल भेजा गया था। उनमें कंवरदीप कौर का नाम शामिल नहीं था लेकिन बाद में पैनल में संसोधन करते हुए कंवरदीप कौर का नाम शामिल किया गया। कंवरदीप कौर का नाम चंडीगढ़ एसएसपी के लिए रेस में आगे चल रहा था।

चंडीगढ़ की दूसरी महिला एसएसपी होंगी आईपीएस कंवरदीप कौर

आईपीएस अधिकारी नीलांबरी विजय जगदाले के बाद कंवरदीप कौर चंडीगढ़ में दूसरी महिला एसएसपी होंगी। कौर फिरोजपुर से पहले कपूरथला और मालेरकोटला की एसएसपी भी रह चुकी हैं। कंवरदीप कौर की पढ़ाई चंडीगढ़ और मोहाली में हुई है और वो पंजाब इंजीनियरिंग कालेज से ग्रेजुएट हैं।

कुलदीप सिंह चहल के हटने के बाद कंवरदीप कौर की नियुक्ति

मालूम रहे कि, पंजाब कैडर 2009 बैच के आईपीएस अफसर कुलदीप सिंह चहल (IPS Kuldeep Singh Chahal) को बीते 12 दिसंबर 2022 को चंडीगढ़ SSP पद से हटा दिया गया था। कुलदीप सिंह चहल इस पद पर अभी अपना 3 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए थे। मगर चंडीगढ़ प्रशासन ने उन्हें समय से पहले पंजाब कैडर वापिस भेज दिया था। साल 2020 में एसएसपी नीलांबरी जगदाले (IPS पंजाब कैडर) के चंडीगढ़ से जाने के बाद कुलदीप चंडीगढ़ (यूटी कैडर) में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर 3 साल के लिए बतौर एसएसपी आए थे। इससे पहले कुलदीप सिंह चहल मोहाली में एसएसपी थे।

कार्यवाहक एसएसपी से चल रहा था काम

आपको बतादें कि, कुलदीप सिंह चहल के हटने के बाद चंडीगढ़ एसएसपी पद पर SSP ट्रैफिक मनीषा चौधरी की अतिरिक्त तौर पर नियुक्ति की गई थी। मनीषा चौधरी कार्यवाहक एसएसपी के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रही थीं। मनीषा हरियाणा कैडर की आईपीएस अफसर हैं।

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी