police-gangster encounter

Punjab Breaking: लुधियाना में पुलिस-गैंगस्टर मुठभेड़, एक घायल

Ludhiana

police-gangster encounter

लुधियाना । Police-Gangster Encounter पंजाब से बड़ी खबर आ रही है कि पंजाब के जिला लुधियाना (District Ludhiana) में शुक्रवार को सीआईए-2 पुलिस और गैंगस्टर में मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई। इंस्पेक्टर बेअंत जुनेजा की ओर से चलाई गई एक गोली गैंगस्टर के पैर में लगी और उसे पुलिस ने दबोच लिया। 

किसान नेता के बेटे का साथी ( farmer leader son)
गिरफ्तार बदमाश अमृतराज थाना फोकल पाइंट में एटीएम से छेड़छाड़ और लूट के मामले में नामजद था। इस मामले में पहले भाजपा किसान मोर्चा के नेता सुखमिंदर पाल सिंह ग्रेवाल के बेटे उदय राज सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उदय राज का साथी अमृतराज को आज ट्रेप लगा दबोचा गया। 

पुलिस पर चलाई 4 गोलियां
पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि आरोपी अमृतराज  फारच्यूनर कार में पुलिस को देख भागने लगा, लेकिन मौका रहते उसे दबोच लिया। पुलिस ने बदमाश को फिल्मी स्टाइल में पकड़ा है। थाना मोती नगर (Thana Moti Nagar) की पुलिस इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर रही है। बदमाश गैंगस्टर अमृतराज ने पुलिस पर 4 गोलियां चलाई। दो गोलियां जिंदा कारतूस पिस्टल में मिले है।

बदमाशों को अब उनकी भाषा में जवाब वहीं जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी आरोपी पर गोलाबारी की। पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू (Police Commissioner Mandeep Singh Sidhu) ने कहा कि अब यदि शहर में गैंगस्टर पुलिस पर गोली चलाएंगे तो उनकी भाषा में ही गोली का जवाब गोली से मिलेगा। आरोपी पर कत्ल, धोखाधड़ी और लूट का मामला दर्ज है। 
 

 

यह भी पढ़े