Punjab BJP Leaders Security Reduced| पंजाब में बीजेपी नेताओं की सुरक्षा घटाई गई, केंद्र सरकार ने Y से X कैटेगरी की सिक्योरिटी की
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

पंजाब में BJP के 40 नेताओं की सुरक्षा घटाई गई; केंद्र सरकार का आदेश, देखें अब किस स्तर की सिक्योरिटी मिली?

Punjab BJP Leaders Security Reduced Home Ministry Orders

Punjab BJP Leaders Security Reduced Home Ministry Orders

Punjab BJP Leaders Security Reduced: पंजाब में बीजेपी नेताओं की सुरक्षा घटा दी गई है। बताया जा रहा है कि, बीजेपी के करीब 40 नेताओं की सुरक्षा को कम किया गया है। इन नेताओं में कई नेता ऐसे भी शामिल हैं, जो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए थे। पंजाब में बीजेपी नेताओं की सुरक्षा कम करने का फैसला केंद्र सरकार ने लिया है। बीते साल पंजाब सरकार द्वारा इन नेताओं की सुरक्षा घटा दी गई थी। जिसके बाद केंद्र सरकार ने इन नेताओं को सुरक्षा देने का फैसला लिया था। लेकिन लगभग एक साल बाद अब इन्हें नेताओं की सुरक्षा केंद्र सरकार ने घटा दी है।

बताया जा रहा है कि, केंद्र सरकार ने कुछ नेताओं की सुरक्षा तो पूरी तरह से वापिस ले ली है। लेकिन कई नेताओं की सुरक्षा Y कैटेगरी से x कैटेगरी की कर दी है। हालांकि यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि जिन बीजेपी नेताओं की सुरक्षा को लेकर यह फेरबदल हुआ है, उनमें कौन-कौन से नेता शामिल हैं। फिलहाल, x कैटेगरी की सिक्योरिटी होने के बाद अब इन नेताओं के साथ कमांडों और ज्यादा जवान नहीं रहेंगे।

X सिक्योरिटी के बारे में?

मालूम हो कि, सुरक्षा कैटेगरी में X,Y,Y+,Z और Z+ की सिक्योरिटी शामिल की गई है। बात अगर X सिक्योरिटी की करें तो यह पहले स्तर की हल्की सुरक्षा है। X सिक्योरिटी के तहत सुरक्षा से संबंधित व्यक्ति के साथ 2 सशस्त्र पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाता है। यह सुरक्षा पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर द्वारा प्रदान की जाती है। भारत में काफी संख्या में लोगों को इस कैटेगरी की सुरक्षा मिलती है। जबकि Y कैटेगिरी की सिक्योरिटी में 1 या 2 कमांडो और पुलिस कर्मियों सहित 8 जवानों का सुरक्षा कवच प्रदान किया जाता है। इसमें सुरक्षा के रूप में दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (पीएसओ) भी साथ होते हैं। भारत में इस श्रेणी की सुरक्षा पाने वाले लोगों की संख्या भी काफी ज्यादा है।