Government Residence Siege: पंजाब भाजपा ने बिगड़ती कानून व्यवस्था , बेरोजगारी नशीले पदार्थों की बिक्री, अवैध खनन एवं अन्य मामलों को ले कर सरकारी आवास का घेराव किया

Government Residence Siege: पंजाब भाजपा ने बिगड़ती कानून व्यवस्था , बेरोजगारी नशीले पदार्थों की बिक्री, अवैध खनन एवं अन्य मामलों को ले कर सरकारी आवास का घेराव किया

Government Residence Siege

Government Residence Siege: पंजाब भाजपा ने बिगड़ती कानून व्यवस्था , बेरोजगारी नशीले पदार्थों की बिक्

चंडीगढ़। Government Residence Siege: भारतीय जनता पार्टी पंजाब प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये कार्यकर्ताओं(workers) ने आज अपने प्रान्त अध्यक्ष श्री अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था स्थिति, बढ़ती बेरोजगारी की समस्या(rising unemployment problem), नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री(illegal sale of narcotics), अवैध खनन एवं पंजाब में राज चला रही आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा चुनावी वायदे पूरे न किये जाने के कारण पंजाब भाजपा के कार्यालय से कूच  करके मुख्यमंत्री भगवत  मान के सरकारी आवास का घेराव किया. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जीरकपुर की अध्यक्षा डॉक्टर राशि अय्यर एवं मण्डल अध्यक्ष आशीष गर्ग के नेतृत्व में जीरकपुर नगर से भी बड़ी संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने चंडीगढ़ पहुंचकर मुख्यमंत्री आवास के घेराव प्रदर्शन में भाग लिया. घेराव प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार मुर्दाबाद, आप दी देखो सरकार नशा विक्दा सरे बाजार ,  झूठ मुद्दतें झूठा सेशन बुलाया आपे माना अपना जलूस कड़ाया  आदि नारे लगाए. घेराव प्रदर्शन को सफल बनाने में भाजपा महिला मोर्चा जीरकपुर की महासचिव पुष्पा भारती  सिंह एवं कविता चौधरी, सचिव नीतू सिंह, सदस्या सुदेश बंसल के अलावा मण्डल प्रधान आशीष गर्ग, महासचिव राजेश कुमार एवं सचिव रवि मोदी का भी उल्लेखनीय योगदान रहा. मुख्यमंत्री भगवंत मान आवास घेराव हेतु कूच करने से पहले प्रदर्शन में शामिल होने आये भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये भाजपा पंजाब प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि छह  माह बीत जाने के बावजूद  आम आदमी पार्टी सरकार सभी चुनावी वायदे पूरे करने में असफल रहने के साथ साथ प्रत्येक मोर्चे पर विफल साबित हुई है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुये कहा कि आज तो केवल मुख्यमंत्री के आवास का ही घेराव किया गया है, अगर सरकार अपने कारनामों  से बाज नहीं आई, तो भाजपा कार्यकर्त्ता आम आदमी पार्टी के विधायकों का घर से निकलना बंद कर देंगे. उन्होंने आज विधानसभा सत्र रद्द किये जाने पर राज्यपाल महोदय की तारीफ  करते हुये कहा कि उन्होंने लोकतंत्र की हत्या होने से बचा लिया. उन्होंने प्रदेश में भवन निर्माण सामान रोड़ी, बजरी एवं रेत के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी के लिए भी सरकार को जिम्मेवार ठहराया.