Punjab AAP Senior Leader in Congress| कांग्रेस में शामिल हो रहा AAP पंजाब का सीनियर नेता; चंडीगढ़ में जॉइनिंग
BREAKING
हरियाणा में IAS और HCS अफसरों के तबादले; सोनीपत समेत 2 जिलों में नए DC लगाए, अब किस अफसर को क्या चर्चा, लिस्ट अहमदाबाद प्लेन में सवार थे पूर्व सीएम विजय रूपाणी; हादसे में जान गई या बची? जानिए अब तक क्या अपडेट, लास्ट तस्वीर सामने आई खौफनाक! बम की तरह फटा प्लेन, भीषण आग का गुबार; अहमदाबाद प्लेन क्रैश का वीडियो भयानक, एयर इंडिया का हेल्पलाइन नंबर जारी अहमदाबाद में प्लेन क्रैश, 200 से ज्यादा यात्री सवार थे; टेकऑफ के बाद हादसा, मौके पर अफरातफरी, रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा, वीडियो ओडिशा में जगन्नाथपुरी मंदिर के पुजारी की हत्या; मर्डर की वारदात CCTV कैमरे में कैद, भारी सुरक्षा भी भेद गया कातिल, सनसनी

कांग्रेस में शामिल हो रहा AAP का सीनियर नेता; चंडीगढ़ में जॉइनिंग, आखिर कौन? जानिए

Punjab AAP Senior Leader in Congress

Punjab AAP Senior Leader in Congress

Punjab AAP Senior Leader in Congress: पंजाब से आम आदमी पार्टी का एक सीनियर नेता अब कांग्रेस का दामन थामने जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आज दोपहर 1:00 बजे चंडीगढ़ स्थित पंजाब कांग्रेस भवन में उक्त नेता की जॉइनिंग कराई जाएगी। बहराल कांग्रेस में शामिल होने वाला आप का यह नेता कौन है? इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है और इसी चर्चा में एक नाम भी खूब चर्चित हो रहा है। वो नाम है गुरतेज सिंह पन्नू का।

कहा जा रहा है कि, गुरतेज सिंह पन्नू कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। बताया जाता है कि, गुरतेज 2022 में मोहाली से विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा रखते थे, लेकिन पार्टी ने उस समय उन्हें टिकट देने से इनकार कर दिया। उनकी जगह कारोबारी कुलवंत सिंह को टिकट दी गई। वहीं कुलवंत सिंह ने जीत भी हासिल की। लेकिन इधर टिकट न मिलने के चलते गुरतेज सिंह पन्नू ने पार्टी से किनारा कर लिया। फिलहाल, देखने वाली बात यह है कि गुरतेज सिंह पन्नू ही कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं या कोई और नेता। वैसे भी I.N.D.I.A. अलायंस बनने के बावजूद पंजाब में आप और कांग्रेस में नजदीकी नहीं दिख रही।