Public firing in Punjab: पंजाब में सरेआम चली गोलियां: दो युवकों को मारी गोली, Social Media पर ली जिम्मेदारी

पंजाब में सरेआम चली गोलियां: दो युवकों को मारी गोली, Social Media पर ली जिम्मेदारी

undefined

Public firing in Punjab: Two youths shot, took responsibility on social media

Public firing in Punjab: लुधियाना के सुंदर नगर चौक पर देर रात एक्टिवा सवार दो युवकों पर बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां चला दीं। हमले में घाटी मोहल्ला निवासी कार्तिक बग्गन की मौत हो गई। उनके साथी मोहन की पीठ पर गोली लगी है।

कार्तिक के शरीर पर करीब 6 गोलियां लगीं। घायल अवस्था में दोनों को सीएमसी अस्पताल ले जाया गया। मोहन कार वाशिंग का काम करता है। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में कौशल चौधरी गैंग का नाम सामने आया है।

यह पुरानी रंजिश का मामला बताया जा रहा है। करीब अढ़ाई साल पहले भी कार्तिक पर हमला हुआ था। तब गोली उनकी जांघ पर लगी थी, लेकिन वे बच गए थे।

थाना सुंदर नगर पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार्तिक के परिवार के बयान दर्ज किए हैं। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। कार्तिक के मोबाइल डेटा की भी जांच की जा रही है।

ADCP दविंदर चौधरी ने बताया कि पुलिस टीमें हमलावरों की तलाश में जुटी हैं। जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा। कार्तिक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।