कंप्यूटर लैब अटेंडेंट के प्रदर्शन ने हिलाया CM का आवास स्थान, देखे वीडिओ 
BREAKING
पत्नी ने शराब पिलाकर पति की हत्या की; नशे में होने के बाद प्रेमी संग मिल हाथ-पैर बांधे, फिर सीने पर चढ़ बेरहमी से घोंट दिया गला IAS चंद्रशेखर को उपराष्ट्रपति का प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया; रिटायर्ड IAS अमित खरे को सचिव का कार्यभार, अधिसूचना की गई जारी विदेशी टीवी शोज देखने पर मौत की सजा; फांसी पर लटकाया जा रहा, उत्तर कोरिया से हैरान करने वाली खबर, सनक गया तानाशाह किम जोंग वक्फ के नए कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; इन प्रावधानों पर रोक लगाई, पूरे वक्फ कानून पर रोक लगाने से किया इनकार, पढ़ें चावल या रोटी: रात के खाने में क्या खाना चाहिए, जिससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे और बेहतर नींद आए

कंप्यूटर लैब अटेंडेंट के प्रदर्शन ने हिलाया CM का आवास स्थान, देखे वीडिओ 

Protest of Computer Lab attendent worker

कंप्यूटर लैब अटेंडेंट के प्रदर्शन ने हिलाया CM का आवास स्थान, देखे वीडिओ 

हरियाणा के करनाल में सीएम आवास पर प्रदेशभर से कंप्यूटर लैब अटेंडेंट पहुंच गए हैं। पुलिस ने हाउस से 100 मीटर पीछे बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक लिया। इसके बाद वह यहीं पर धरना लगाकर बैठ गए हैं। यहां रोडवेज जीएम कुलदीप सिंह और डीएसपी मुकेश कुमार ज्ञापन लेने पहुंचे, लेकिन उन्होंने देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सीएम से मुलाकात करवाई जाए। इससे पहले सुबह 10 बजे से ही हरियाणा के अलग-अलग जिलों से लैब अटेंडेंट करनाल में mini secretariat के बाहर पहुंचना शुरू हो गए। दोपहर 1:40 बजे मिनी सचिवालय से लैब अटेंडेंट ने हरियाणा CM मनोहर लाल के आवास के घेराव के लिए कूच किया।

हालांकि दोपहर 12 बजे मिनी सचिवालय के बाहर जमा लैब अटेंडेंट से करनाल के ADC मिलने पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने बातचीत के बाद ADC को कंप्यूटर लैब अटेंडेंट की पेंडिंग मांगों पर बातचीत के लिए 1 घंटे का समय दिया। जब डेढ़ घंटा बीतने के बाद भी जिला प्रशासन की ओर से कोई अधिकारी कंप्यूटर लैब अटेंडेंट से बातचीत करने नहीं आया तो प्रदर्शनकारियों के सबर का पैमाना छलक उठा। दोपहर 1:40 बजे उन्होंने सीएम आवास की ओर से कूच कर दिया।