सेक्टर 21 में लगया जा रहा है प्रॉपर्टी टैक्स सर्वे-मेगा कैम्प।

सेक्टर 21 में लगया जा रहा है प्रॉपर्टी टैक्स सर्वे-मेगा कैम्प।

सेक्टर 21 में लगया जा रहा है प्रॉपर्टी टैक्स सर्वे-मेगा कैम्प।

सेक्टर 21 में लगया जा रहा है प्रॉपर्टी टैक्स सर्वे-मेगा कैम्प।

18 जून, पंचकूला।

शुक्रवार को पंचकूला नगर निगम ने, याशी कंसल्टेंसी के सहयोग से प्रॉपर्टी धारकों द्वारा चाहे गए सुधारों का समाधान करने के लिए सेक्टर 21 में मेगा कैम्प का आयोजन किया गया। यह कैम्प 23 जून तक लगाया जायेगा। नगर निगम के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर श्री दीपक सूरा ने बताया कि यह मेगा शिविर कैम्प सेक्टर 21 के कम्युनिटी सेंटर में आयोजित किया गया है जिसमें वार्ड 9, वार्ड 10, वार्ड 11, वार्ड 13, वार्ड 14, वार्ड 15 के निवासी अपनी प्रॉपर्टी आईडी ठीक करवा सकेंगे। यह कैम्प सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लगया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन कैम्प में करीब 400 ऑब्जेक्शन्स आई थी जिसका समाधान तुरंत कर दिया गया था। वहीं पिछले तीनों कैम्प के सफल आयोजन के बाद अब यह कैम्प सेक्टर 21 में लगाया जा रहा है। इसके साथ ही पंचकूला के सेक्टर 4 और सेक्टर 12A के निगम के दफ्तर में भी एक पर्मानेंट कैम्प लगाया जा रहा है जहां आज तक कुल 5000 ऑब्जेक्शन लिए गए और उनका हल साथ-साथ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रॉपर्टी टैक्स सर्वे - मेगा कैम्प में आये लोग ऑनलाइन पी.एम.एस हरियाणा पोर्टल पर घर बैठे अपनी प्रॉपर्टी सूचना को सही करवा सकेंगे। प्रॉपर्टी धारकों द्वारा चाहे गए सुधारों को कम समय में दर्ज कर लिया जायेगा और साक्ष्य दस्तावेजों के आधार पर त्रुटियों का निस्तारण कर दिया जायेगा, जिसके बाद धारक के मोबाइल नम्बर पर सूचना दे दी जायेगी। श्री दीपक सूरा ने बताया कि यदि व्यक्ति को कोई नाम व एरिया में कोई संशोधन नहीं करवाना है तो रजिस्ट्री की आवश्यकता नहीं होगी। वहीं इसी के साथ ही उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इस कैम्प के माध्यम से दी जा रही सेवाओं का लाभ जरूर उठायें। उन्होंने बताया कि सेक्टर 21 में आयोजित हुए इस मेगा कैम्प को अन्य वार्ड के लोगों के लिए भी आयोजित किया जायेगा। कैम्प के दौरान किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए कैम्प में उपस्थित कमेटी कार्यालय के अधिकारी अथवा सर्वे कंपनी के प्रतिनिधि को शिकायत कर सकते हैं।