प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पीएम विश्वकर्मा योजना की लॉन्चिंग से संबंधित हरियाणा के अंबाला में कार्यक्रम का आयोजन

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पीएम विश्वकर्मा योजना की लॉन्चिंग से संबंधित हरियाणा के अंबाला में कार्यक्रम का आयोजन

PM Vishwakarma Yojana

PM Vishwakarma Yojana

पीएम विश्वकर्मा योजना छोटे कारीगरों एवं शिल्पकारों को सशक्त बनाने पर केंद्रित: साध्वी निरंजन ज्योति,ग्रामीण विकास, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री 

छोटे कारीगरों की स्थानीय शिल्प के उत्पादन और राष्ट्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका: साध्वी निरंजन ज्योति

केंद्रीय राज्य मंत्री ने राष्ट्र प्रगति पर बोलते हुए कहा, भारत आयातक से निर्यातक बन रहा

PM Vishwakarma Yojana: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा विश्वकर्मा जयंती पर नई दिल्ली के द्वारका में पीएम विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ से संबंधित हरियाणा के अंबाला में भी विशेष कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय ग्रामीण विकास, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। पीएम विश्वकर्मा योजना से संबंधित देश में लगभग 70 स्थानों पर कार्यक्रम करवाएं गए हैं। 

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि के पीएम विश्वकर्मा योजना छोटे कारीगरों एवं शिल्पकारों को सशक्त बनाने पर केंद्रित की गई है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने अपने भाषण के आरंभ में सभी को भगवान विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आज जन्म दिवस की शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि छोटे कारीगरों की स्थानीय शिल्प के उत्पादन और राष्ट्र विकास में अहम भूमिका है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि  पीएम विश्वकर्मा के अंतर्गत 18 पारंपरिक शिल्प को शामिल किया गया है, इनमें  बढ़ई, नौका निर्माता, शस्‍त्रसाज,लोहार, हथौड़ा और टूल किट निर्माता, ताला बनाने वाला,सुनार,कुम्हार, मूर्तिकार, पत्थर तोड़ने वाला, मोची (जूता/जूता कारीगर),राजमिस्त्री, टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता/कॉयर बुनकर,गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक), नाई, माला बनाने वाला, धोबी, दर्जी और मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला शामिल किया गए हैं। उन्होंने बताया कि यह योजना पूरे भारत में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता प्रदान करेगी। 

आज के दिन को ऐतिहासिक बताते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के बाद से देश में हर हुनरमंद नागरिक को प्रशिक्षित कर अपने पैरों पर खड़ा करने का अवसर दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना से देश को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि जितनी देर तक हम अपने नागरिकों को पैरों पर खड़ा कर मजबूत नहीं बना देते हैं, तब तक देश की प्रगति कैसे हो सकती है। उन्होंने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत देश की बहनों का भी समायोजन हो सकता है। उन्होंने कहा कि 2014 में 2 करोड़ के लगभग महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी थी और आज 9.5 करोड़ के लगभग महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं। 

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि कि हमारे देश के बच्चे आगे बढ़ रहे हैं। चंद्रयान-3 मिशन का जिक्र करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि जहां कोई नहीं पहुंच सका, वहां भारत  पहुंचा है। उन्होंने कहा कि भारत कुछ भी करने का सामर्थ्य रहता है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि देश के युवा दुनिया के हर एक कोने में जाकर प्रगति कर रहे हैं। पंजाब के युवाओं द्वारा विदेशों में कृषि में सफलता हासिल करने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कहा कि हमारे देश की माटी में वो ताकत है कि हम हर जगह सफल हो सकते हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि छोटे कारीगरों और शिल्पकारों द्वारा बनाए गए उत्पादों से हम आयातक नहीं निर्यातक बनेंगे। 

केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा को 13,000 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ केंद्र सरकार द्वारा पूरी तरह से वित्त पोषित किया जाएगा। इस योजना के तहत, बायोमेट्रिक आधारित पीएम विश्वकर्मा पोर्टल का उपयोग करके सामान्य सेवा केंद्रों के माध्यम से विश्वकर्माओं का निःशुल्क पंजीकरण किया जाएगा। उन्हें पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान-पत्र, मूलभूत और उन्नत प्रशिक्षण से जुड़े कौशल उन्नयन, 15,000 रुपये का टूलकिट प्रोत्साहन, 5 प्रतिशत की रियायती ब्याज दर पर 1 लाख रुपये (पहली किश्त) और 2 लाख रुपये (दूसरी किश्त) तक संपार्श्विक-मुक्त ऋण सहायता, डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन और विपणन सहायता के माध्यम से मान्यता प्रदान की जाएगी। 

इस मौके पर राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, हरियाणा , चंडीगढ़ के संयोजक एवं महाप्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक,चंडीगढ़ के महाप्रबंधक एवं संयोजक डॉ राजेश प्रसाद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि केवल शिल्पकार ही नहीं बल्कि वे लोग भी इससे प्रेरित होंगे, जो कुछ कर गुजरने का जज्बा रखते हैं। इसके साथ ही इस योजना से देश के आर्थिक विकास को नई दिशा देने के लिए रोजगार सृजन ही होगा। उन्होंने बताया की मुद्रा योजना के तहत  वित्तीय वर्ष 2023 _ 24 में हरियाणा राज्य में अब तक कुल 1,78,078 लोगों को 2080 करोड़ रुपए के ऋण वितरित किए जा चुके हैं । 

पीएनबी के उप महाप्रबंधक जोगिंदर सिंह ने मंत्री महोदया एवं कार्यक्रम में शामिल हुए होने के लिए सभी अतिथिगण का आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में श्री पंकज शर्मा, संयुक्त सचिव वित्तीय सेवाएं विभाग, भारत सरकार तथा डॉ शालीन, उपायुक्त अंबाला सहित अन्य गणमान्य शामिल हुए। 

यह पढ़ें:

नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तार मामन खान को आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस, Nuh में इंटरनेट सेवा बहाल

घर में घुसकर युवक से हैवानियत, मारपीट कर गुप्तांग में घुसा दी बोतल, फिर अगवा कर डेढ़ माह तक...

हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, गाय के गोबर की खाद पर मिलेगी सब्सिडी