अनस के प्यार में पागल थी प्रियंका: प्रेमी से ही करवा दी पति की हत्या, पुलिस ने ऐसे पकड़े 'खून से रंगे हाथ'

अनस के प्यार में पागल थी प्रियंका: प्रेमी से ही करवा दी पति की हत्या, पुलिस ने ऐसे पकड़े 'खून से रंगे हाथ'

Kanpur Murder Case

Kanpur Murder Case

Kanpur Murder Case: उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है. कानपुर में रक्षा बंधन की देर शाम लापता हुए युवक का शव दो दिन बाद गंगापुर में नहर के किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला था. इसके बाद उसकी पहचान नौबस्ता थाना क्षेत्र निवासी रविकांत के रूप में हुई है. युवक की धारदार हथियार से गर्दन रेत कर हत्या की गई थी. मौके पर पहुंची नौबस्ता पुलिस ने शिनाख्त के बाद परिजनों की इस बात की जानकारी दी है. रविकांत के परिजनों ने अपनी बहू प्रियंका के ऊपर ही हत्या के गंभीर आरोप लगाए थे.

इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से कॉल डिटेल की जांच पड़ताल की. इससे पता चला कि मृतक रविकांत की पत्नी प्रियंका किसी गैर समुदाय के युवक से फोन पर बात करती थी. पुलिस ने गैर समुदाय के युवक का नाम और पता निकाल कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की.

दोनों ने मिलकर रची हत्या की साजिश (Both of them conspired together to murder)

पुलिस ने जब दोनों को पकड़ कर सख्ती से पूछताछ की तो हत्या की साजिश का खुलासा हुआ है. मामले का खुलासा करते हुए एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया की रविकांत की पत्नी प्रियंका का अनस हासमी नाम के युवक से अवैध संबंध था. इसके चलते पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पहले भी आया था प्रेम-प्रसंग का मामला (The matter of love affair had come up earlier also)

मृतक रविकांत के परिजनों उनका बेटा गुजरात के राजकोट में नौकरी कर रहा था. उसके बेटे की शादी फतेहपुर के मोहम्मेदो यार के रहने वाली प्रियंका से साल 2016 में हुई थी. 2 साल पहले भी प्रियंका के दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम प्रसंग की बात का पता चला था. इसके बात प्रियंका ने अपने पति से माफी मांग कर मामले को रफा दफा करा दिया था. इसके बाद वह नौबस्ता के एक मकान में अपने दो बच्चों के साथ किराए पर रहने लगी थी.

रक्षाबंधन वाले दिन कराई हत्या (Murder committed on the day of Rakshabandhan)

मृतक रविकांत के परिजनो ने बताया कि रक्षाबंधन पर रवि घर आया था. शुक्रवार रात को रविकांत और प्रियंका बच्चों के साथ गल्ला मंडी में पिता के घर आए थे. शाम को करीब 7 बजे दोनों लोग वापस अपने किराए के मकान जाने के लिए निकले थे. इसके बाद करीब 10 बजे प्रियंका ने फोन करके बताया कि रविकांत घर से कुछ सामान लेने निकले थे. वापस नहीं लौटे इसकी जानकारी पर जिन्होंने पुलिस को दी. पुलिस में रविकांत की गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. इसके दो दिन बाद रविकांत का शव झाड़ियों में पड़ा मिला था.

यह पढ़ें:

'साथ जी नहीं सकते, मर तो सकते हैं...', प्रेमी युगल ने एक साथ फांसी लगाकर की आत्महत्या

इलाहाबाद हाईकोर्ट में रात में खुली अदालत, जज ने घर में ही बिठाई बेंच, सरयू एक्सप्रेस मामले में रेलवे और सरकार से पूछे सवाल

बाराबंकी में 3 मंजिला मकान गिरा, मलबे में दबकर 2 लोगों की हुई मौत, देखें Video