Neeraj Chopra Mother: प्रधानमंत्री मोदी ने नीरज चोपड़ा की मां को लिखा पत्र; चूरमा खाकर गदगद हो उठे, क्या कहा?
BREAKING
चंडीगढ़ में तैयार होने लगे 'रावण'; इस बार दशहरे पर यहां होगा सबसे ऊंचे 'दशानन' का दहन, कितनी रहेगी हाइट, अलीगढ़ से आए कारीगर हरियाणा में सियासी धमाका; कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद अशोक तंवर, राहुल गांधी ने ज्वाइनिंग कराई, BJP छोड़कर घर वापसी चुनाव प्रचार छोड़कर सोनिया गांधी से मिलीं कुमारी शैलजा; दिल्ली आवास पर अचानक मुलाकात, हरियाणा में कैंपेन का आज आखिरी दिन दिल्ली में अस्पताल में घुसकर डॉक्टर की हत्या; चोट का इलाज कराने आए बदमाश, मिलने के बहाने केबिन में घुसे, गोली मारकर भाग मंत्री कोंडा सुरेखा ने सामंथा रुथ प्रभु से मांगी माफी, नागा चैतन्य संग एक्ट्रेस के तलाक पर दिया था विवादित बयान

प्रधानमंत्री मोदी ने नीरज चोपड़ा की मां को लिखा पत्र; इस एक चीज से गदगद हो उठे, कहा- इसी से मुझे राष्ट्र सेवा शक्ति मिलेगी

Narendra Modi Letter To Neeraj Chopra Mother Saroj Devi

Prime Minister Narendra Modi Letter To Neeraj Chopra Mother Saroj Devi

Neeraj Chopra Mother: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेवलिन थ्रो में ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी को पत्र लिखा है। इस पत्र में पीएम मोदी ने नीरज की मां को स्वादिष्ट चूरमा भेजने के लिए धन्यवाद कहा है।

दरअसल, एक दिन पहले नीरज चोपड़ा की मुलाक़ात पीएम मोदी से हुई थी। इस दौरान नीरज ने पीएम मोदी को अपनी मां की ओर से भेजा गया चूरमा गिफ्ट में दिया। जिसे खाने के बाद पीएम ने अब नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी को पत्र लिखा है।

प्रधानमंत्री ने नीरज की मां सरोज देवी को लिखे पत्र में कहा कि नवरात्र से एक दिन पूर्व मिला चूरमा, उपवास (PM Modi Navratri Fast) के पूर्व मेरा आखरी अन्न बन गया। ये चूरमा अगले 9 दिन मुझे राष्ट्र सेवा की शक्ति देगा। पीएम मोदी जहां चूरमा खाकर गदगद हो उठे तो वहीं उन्होंने अपनी मां को यादकर अपनी भावुकता भी व्यक्त की।

देखें पीएम मोदी का पत्र

Prime Minister Narendra Modi Letter To Neeraj Chopra Mother Saroj Devi