लोग बोले- इंस्टग्राम पूनम पांडे को ऐसे वीडियोज डालने की अनुमति कैसे दे देता है?
https://www.instagram.com/p/B3xGaeCJQXQ/
नई दिल्ली: बेहद हॉट एक्ट्रेस पूनम पांडे इन दिनों चर्चाओं का बाजार बनी हुई हैं|पूनम पांडे अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर अपनी ऐसी-ऐसी फोटोज और वीडियोज डालती हैं, जिससे इंस्टा पर बवाल मच जाता है|आपने बोल्ड फोटोज और वीडियोज तो कई देखी होंगी लेकिन पूनम पांडे की जो फोटोज और वीडियोज हैं उन्हें देखकर उनको बोल्ड कहना फोटोज और वीडियोज का स्तर गिराना होगा| मतलब यह कि बोल्ड से भी बढ़कर पूनम पांडे की फोटोज और वीडियोज हैं|
वहीँ, पूनम पांडे ने हाल ही में अपनी कुछ लेटेस्ट वीडियोज अपने इंस्टा पर डाली हुई हैं, जिन पर रेस्पॉन्स अच्छा-बुरा दोनों आ रहा है|जहां पूनम पांडे की वीडियोज पर कई इंस्टा यूजर और उनके फैन अच्छे कमेंट करते देखे जा रहे हैं तो वहीँ कुछ यूजर पूनम पांडे की धज्जियाँ उड़ाने में जुटे हुए हैं|कई लोग लिख रहे हैं कि इंस्टा ऐसे VIDEO की अनुमति कैसे दे देता है?’
https://www.instagram.com/p/B3FTEdJAVlq/
आपको बतादें कि, पूनम पांडे की एंट्री ग्लैमर इंडस्ट्री में इंडियन क्रिकेट की वजह से हुई थीं|पूनम पांडे ने 2011 के वर्ल्ड कप में ये कह कर सनसनी मचा दी थी कि अगर इंडिया जीत गई तो वो सारे कपड़े उतार देंगी|इस बयान के बाद से पूनम पांडे खबरों का ऐसा हिस्सा बनीं कि आजतक उन्हें कोई भूल नहीं पाया|वह तबसे लेकर अबतक हंगामा बरपाते हुए चलीं आ रही हैं|
https://www.instagram.com/p/B2pDYDNAVPR/