क्लब डांसर के कंकाल ने उड़ाए पुलिस के होश; 25 दिनों बाद सनसनीखेज खुलासा; हत्या कर शव फैंका, लीव इन पार्टनर शक के घेरे में

क्लब डांसर के कंकाल ने उड़ाए पुलिस के होश; 25 दिनों बाद सनसनीखेज खुलासा; हत्या कर शव फैंका, लीव इन पार्टनर शक के घेरे में

Police stunned by Discovery of Club Dancer's Skeleton

Police stunned by Discovery of Club Dancer's Skeleton

अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला।
सेक्टर 20 स्थित शमशानघाट के बाहर मिले नर कंकाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस के होश उड़ा दिए हैं। 25 दिन बाद खुलासा हुआ कि ये कंकाल राजस्थान की रहने वाली एक क्लब डांसर का था, जो जीरकपुर के ढ़कौली में पार्टनर के साथ रह रही थी। वह 13 नवंबर की देर रात को अचानक गायब हो गई। जिसके बाद 22 व 23 दिसंबर की रात को सूचना मिलने पुलिस को झाड़ियों में कंकाल पड़ा मिला। पुलिस और फोरेंसिक जांच के दौरान मृतका के हाथ पर लीव इन पार्टनर का नाम लिखा पाया गया था। 

क्लब डांसर की यूं हुई पहचान

पुलिस अधिकारी एसीपी विक्रम नेहरा ने मीडिया को जानकारी दी कि कि मृतका ने वारदात के दौरान जैकेट पहन रखी थी। जैकेट की जेब से पुलिस को पर्ची मिली। उस स्लिप पर एक न्यूट्रिशियन सेंटर का नाम लिखा था। पुलिस इस सेंटर में गई और वहां पूछताछ में युवती का इलाज कर रहे पड़ोसी विक्की शर्मा का नाम पता लगा। पुलिस विक्की तक पहुंची जिसने डांसर माधरी उर्फ सिमरन के शव की शिनाख्त की। विक्की ने ही माधरी को जैकेट दिलवाई थी। यह भी खुलासा किया कि इंद्र माधरी का पार्टनर था और 4 साल से वह लीव इन रह रहे थे। 

पार्टनर के नाम का खुलासा

विक्की ने जांच में बताया कि इंद्र माधरी का पार्टनर था। हालांकि वारदात के बाद उसने माधरी के गायब होने की इत्तिला भी नहीं दी। जिससे उस पर शक गहराता चला गया। अभी तक इंद्र को पुलिस ढूंढ नहीं पाई। जांच में ये भी पता चला है कि इंद्र ही माधरी की क्लबों में बुकिंग लेता था। 

13 नवंबर को गायब हुई डांसर

13 नवंबर को माधरी अचानक गायब हो गई। उसी रात को माधरी की एक 430 रुपए की पेमेंट विक्की के मोबाइल पर आई। जब माधlरी घर नहीं लौटी तो विक्की ने पैसे भेजने वाले शख्स को कॉल की। उसका कहना था कि उसने माधरी को जीरकपुर पटियाला रोड पर छोड़ दिया था। उसके बाद से उसका सुराग नहीं मिला। पुलिस को शक है कि माधरी के रात को गायब होने से पहले उसी ने अज्ञात शख्स से मोबाइल पर पेमेंट करवाई थीं तब वह उसी के साथ था। 

पड़ोसी की शिकायत पर केस रजिस्टर

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ढ़कोली में जिस घर में माधरी किराए पर रहती थीं तो उसके पड़ोसी की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया। पुलिस जांच कर रही है कि इंद्र ने माधरी के अचानक गायब होने की शिकायत पुलिस को क्यों नहीं दी। वारदात के बाद वह अचानक कहां गायब हो गया।