चंडीगढ़ में खुड्डा अलिशेर के जंगल में बम मिलने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप

चंडीगढ़ में खुड्डा अलिशेर के जंगल में बम मिलने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप

चंडीगढ़ में खुड्डा अलिशेर के जंगल में बम मिलने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप

चंडीगढ़ में खुड्डा अलिशेर के जंगल में बम मिलने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप

 चंडीगढ़। खुड्डा अलिशेर के जंगल एरिया में शुक्रवार की शाम बम मिलने की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। 
जानकारी के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम में शाम 4.14 बजे सूचना मिली कि खुड्डा अलिशेर के जंगल एरिया में बम रखा हुआ है। इसके बाद एसएचओ रोहित कुमार के सुपरविजन में खुड्डा अलिशेर के जंगल एरिया में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान कुछ नहीं मिलने पर काल करने वाले नंबर पर रोहित ने काल कर पूछताछ की। सामने से एक महिला ने काल रिसीव कर बताया कि उसका मोबाइल फोन लेकर युवक ने पुलिस को बम की सूचना दी है।

आनन-फानन में सेक्टर-11 थाना, सांरगपुर थाना प्रभारी रोहित कुमार सहित पुलिस की टीम, बम स्क्वायड, डाग स्क्वायड टीम और तीन एंबुलेंस भी पहुंच गई। अचानक बढ़ी पुलिस की मूवमेंट पर आसपास रहने वाले में भी दहशत का माहौल बन गया। जांच के बाद पता चला कि किसी युवक ने एक महिला से मोबाइल फोन लेकर फर्जी काल की थी। सेक्टर-11 थाना पुलिस कंट्रोल रूम में काल करने वाले युवक की तलाश में लगी थी

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर शहर में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए पुलिस की टीम प्रमुख बिल्डिंग में माकड्रिल के माध्यम से परख रहे हैं। इससे पहले बीबीएमबी के दफ्तर में आतंकी घुसने की सूचना पर माकड्रिल हो चुकी है। वहीं, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (एनएसजी) की टीम ने पंजाब एंड हरियाणा हाइकोर्ट और पंजाब सचिवालय में आतंकी घुसने की सूचना पर माकड्रिल की थी। वहीं, पुलिस ने चंडीगढ़ पुलिस मुख्यालय, बुड़ैल जेल, आरबीआइ दफ्तर सहित अन्य जगह पर माकड्रिल कर चुकी हैं।