पुलिस ने घर पर फायरिंग मामले को कुछ ही घंटों में सुलझाया

Police Solved the Firing Case
दो शातिर आरोपी कुर्सी बनाने वाले और कारपेंटर का काम करने वाले को किया काबू।
पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से एक पिस्टल और एक देसी कट्टा बरामद।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police Solved the Firing Case: यूटी साउथ डिविजन की थाना 31 पुलिस के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की सुपरविजन में उनकी टीम को उस वक्त के बड़ी कामयाबी मिली।जब पुलिस ने घर पर फायरिंग कर फरार होने वाले दो शातिर आरोपियो को कुछ ही घंटों में हथियारो समेत दबोच लिया।पकड़े गए आरोपियो की पहचान कुर्सी बनाने का काम करने वाले राम दरबार निवासी 38 वर्षीय विनोद और कारपेंटर का काम करने वाले हरियाणा के जिला पंचकूला निवासी 33 वर्षीय हरदेव सिंह के रूप में हुई है।आरोपियों के खिलाफ 11 जुलाई 2025 को धारा 109,351(2), 351(3), 3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 और आर्म्स एक्ट के तहत थाना 31 में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से एक पिस्टल और एक देसी कट्टा भी बरामद किया है। दोनों आरोपियों को पुलिस जिला अदालत में पेश करेगी।
क्या था मामला
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता दीप कॉम्लेक्स हल्लोमाजरा निवासी अमित जायसवाल ने पुलिस को बताया कि 10 जुलाई को रात करीब साढ़े 11 बजे वह अपने घर पहुंचा और उसकी मां ने उसे बताया कि किसी ने उनके घर के बाहर पटाखें जलाए है। रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में चला गया। देर रात लगभग 12 बजकर 50 मिनट पर उन्होंने गोलीबारी की आवाज सुनी।इस पर वह अपने कमरे से नीचे आया और अपने मुख्य द्वार से गली की ओर देखा एक नकाबपोश युवक ने उनके घर की ओर गोलीबारी शुरू कर दी।जब वह चिल्लाया तो नकाबपोश ने उसे जान से मारने की नीयत से उसकी तरफ गोली चला दी। जब वह अपने घर से बाहर आया तो उसने देखा कि दो युवक हथियारों के साथ उसके घर के खाली प्लॉट से भाग गए। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में कारवाई करते हुए दोनों शातिर आरोपियो को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपी राम दरबार निवासी विनोद के खिलाफ कई मामले दर्ज पाए गए।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी विनोद के खिलाफ थाना 31में धारा 323,506,34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज। पंजाब के जिला मोहाली में धारा 323,341,148,324,
149,506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज। थाना 31 में धारा 13ए-3-67 की एक्ट ,पंजाब के जिला मोहाली में धारा 323,324,506,341,148,149,201, थाना 31 में धारा 13-3-67 जी एक्ट, थाना 31 में धारा 435, थाना 31 में धारा 147,148,149,323,34,506, 68/27 अप्रैल 2022, धारा 341, 435 आईपीसी एंड 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज पाया गया है।जबकि आरोपी हरदेव सिंह के खिलाफ कोई मामला नहीं पाया गया। जानकारी के अनुसार थाना 31 पुलिस ने हाल ही में राम दरबार में हुए मर्डर मामले में फरार हुए तीन आरोपियों को 10 घंटे के अंदर तेजधार हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया था। मामले को सुलझा लिया था।इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण मामलों को सुलझाया है।और रिकवरी भी की।वही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार का कहना है कि यूटी पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते एरिया में लगातार पेट्रोलिंग और अलग अलग जगहों पर नाके लगाए जा रहे है। संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है।अगर किसी भी अपराधी ने एरिया में गुंडागर्दी,खासतौर पर नशे की सप्लाई, जुआ,सट्टा,शराब की तस्करी या फिर किसी भी अपराधिक वारदात को अंजाम दिया तो पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
यूटी पुलिस के आलाधिकारी इंस्पेक्टर समेत उनकी टीम कर सकते है सम्मानित
थाना 31 पुलिस की टीम ने हाल ही में हुए मर्डर मामले को 10 घंटे के अंदर ,जबकि हत्या के प्रयास के मामले को पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझा लिया।थाना पुलिस द्वारा इससे पहले भी एरिया में नशा तस्करों,वाहन चोरी, घरों में चोरी,लूटमार और स्नैचिंग और अन्य वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया है।जिसके चलते चंडीगढ़ पुलिस प्रशासन सम्मानित कर सकता है।ताकि और भी पुलिसकर्मियों के हौसले बुलंद हो।