कैथल के होटल में पुलिस की रेड, 5 लोग हिरासत में: अनैतिक कार्य के आरोप में होटल मालिक पर कार्रवाई
- By Gaurav --
- Tuesday, 11 Nov, 2025
Police raid Kaithal hotel, 5 people detained:
Police raid Kaithal hotel, 5 people detained: कैथल पुलिस ने करनाल रोड स्थित एक होटल में शाम के समय छापा मारा। इस दौरान होटल के कमरों से तीन युवतियां और दो युवक संदिग्ध परिस्थितियों में मिले। पुलिस ने सभी पांचों लोगों को हिरासत में ले लिया और सिविल लाइन थाने ले गई। मामले में होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
डीएसपी बीर भान ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, करनाल रोड पर स्थित होटल फाइव स्टार का संचालक बाहर से युवतियों को बुलाकर अनैतिक कार्य करवाता है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने होटल में दबिश दी।
रेड के दौरान, पुलिस को पूंडरी की तीन युवतियां और दो युवक संदिग्ध हालात में मिले। पूछताछ में युवतियों ने बताया कि कैथल निवासी होटल मालिक डिंपल उन्हें बुलाकर अनैतिक कार्य करवाता था। ग्राहकों से मिलने वाले पैसों में से आधा हिस्सा उन्हें दिया जाता था।
डीएसपी वीरभान ने आगे बताया कि ये युवतियां पूंडरी में किराए के मकान में रहती हैं और देह व्यापार के लिए होटल आती थीं। होटल मालिक ग्राहकों को बुलाकर यह अनै