Two SI suspended: भ्रष्‍टाचार पर पुल‍िस आयुक्‍त का सख्‍त रुख, र‍िश्‍वत मांगने के आरोप में दो दारोगा निलंबित

Two SI suspended: भ्रष्‍टाचार पर पुल‍िस आयुक्‍त का सख्‍त रुख, र‍िश्‍वत मांगने के आरोप में दो दारोगा निलंबित

Two SI suspended: भ्रष्‍टाचार पर पुल‍िस आयुक्‍त का सख्‍त रुख

Two SI suspended: भ्रष्‍टाचार पर पुल‍िस आयुक्‍त का सख्‍त रुख, र‍िश्‍वत मांगने के आरोप में दो दारोगा

लखनऊ। Two SI suspended: राजधानी में शनिवार को लापरवाही बरतने और भ्रष्टाचार में संलिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस आयुक्त के निर्देश पर दो दरोगा निलंबित कर दिए गए। पीजीआई कोतवाली में तैनात ट्रेनी दरोगा गौरव चौधरी एक ट्रक मालिक से रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित किया गया है तो वहीं गुडंबा थाने में तैनात दरोगा की रिश्वत लेने के मामले में जांच सामने आई है।

Two SI suspended: ट्रक में लगी आग

पीजीआई के कल्ली पश्चिम इलाके में बृहस्पतिवार को सेनेट्री का सामान लादकर जा रहे ट्रक में आग लग गई थी। आग हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से लगी। आग की चपेट में आकर ट्रक और उस पर लोड सारा सामान जलकर राख हो गया। ट्रक मालिक और ट्रक चालक शिकायत लेकर दरोगा गौरव चौधरी के पास पहुंचे। इस पर ट्रक मालिक ने शार्ट सर्किट से गाड़ी में आग लगने की बात बताई और मुकदमा दर्ज करने को कहा। आरोप है कि दरोगा ने रिपोर्ट लगाने के लिए रिश्वत मांगी। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस आयुक्त से शिकायत की। पुलिस आयुक्त ने जांच के आदेश दिए, जिसके बाद दरोगा को निलंबित कर दिया गया।

Two SI suspended: गुडंबा थाने का दरोगा निलंबित

उधर, गुडंबा थाने में तैनात दरोगा प्रमोद कुमार को भी रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित किया गया है। डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी के मुताबिक, किसी मामले में 151 का चालान करने के लिए पीड़ित से 40 हजार रुपये रिश्वत ली थी। इसके बाद 151 का चालान कर दिया था। इस पर डीसीपी से मामले की गोपनीय शिकायत की गई। डीसीपी के मुताबिक, शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच में आरोप सही पाए गए। इस पर दारोगा पर कार्रवाई की गई।