पुलिस ने हेरोइन की सप्लाई करने वाले आरोपी उबर मोटरसाइकिल चालक तस्कर को किया काबू

पुलिस ने हेरोइन की सप्लाई करने वाले आरोपी उबर मोटरसाइकिल चालक तस्कर को किया काबू

Police Arrested Uber Motorcycle Driver

Police Arrested Uber Motorcycle Driver

थाना मनी माजरा पुलिस को बड़ी कामयाबी।

पकड़े गए आरोपी के कब्जे से कुल 245.32 ग्राम हेरोइन के आलावा लाखों रुपए की ड्रग मनी और टीवीएस मोटर साइकिल को भी कब्जे में लिया।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police Arrested Uber Motorcycle Driver: यूटी नार्थ ईस्ट डिविजन के थाना मनीमाजरा पुलिस को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली।जब पुलिस ने हेरोइन की सप्लाई करने वाले आरोपी उबर मोटरसाइकिल चालक तस्कर को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपी की पहचान न्यू इंद्रा कॉलोनी मनीमाजरा के रहने वाले 32 वर्षीय सुशील कुमार के रूप में हुई है।पकड़े गए आरोपी के कब्जे से कुल 245.32 ग्राम हेरोइन के आलावा 2 लाख 22 हजार 500 रुपए की ड्रग मनी और टीवीएस मोटर साइकिल को भी कब्जे में लिया है। जानकारी के अनुसार पता चला कि यूटी पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते थाना मनीमाजरा के प्रभारी इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह की टीम मंगलवार को एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी। पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस कच्ची पार्किंग स्कूल मनीमाजरा के पास पहुंची तो समय करीब शाम 7 बजकर 25 मिनट का होगा। पुलिस ने शक के आधार पर युवक को रोककर पूछताछ के दौरान उसकी तलाशी ली तो पुलिस को उसके कब्जे से 7.32 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को खुलासा किया। पुलिस ने टीवीएस मोटर साइकिल से 238 ग्राम और हेरोइन बरामद की। कुल मिलाकर 245.32 ग्राम आरोपी के कब्जे से बरामद कर ली। इसके अलावा दो लाख 22 हजार 500 रुपए की नकदी और बाइक को भी अपने कब्जे में लिया। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी कि नशीला पदार्थ कहा से लेकर आया था।और किस किस को सप्लाई करता था। पूरी जानकारी हासिल करेगी।