पुलिस ने बुरी तरह मारपीट कर जख्मी करने के मामले में आरोपियों को किया काबू

पुलिस ने बुरी तरह मारपीट कर जख्मी करने के मामले में आरोपियों को किया काबू

Police Arrested the Accused

Police Arrested the Accused

पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से एक बांस का डंडा बरामद।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police Arrested the Accused: यूटी पुलिस ने बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी करने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपियो की पहचान एनआईसी मनी माजरा निवासी फ्लैक्स बोर्ड मार्केटिंग वर्क करने वाले नवीन जिसके खिलाफ थाना आईटी पार्क में पहले भी दो मामले दर्ज पाए गए। दूसरे आरोपी की पहचान असूल जिसके खिलाफ पहले भी थाना आईटी पार्क में दो मामले दर्ज पाए गए। तीसरे आरोपी की पहचान इलेक्ट्रीशियन विजय उर्फ लंबू जिसके खिलाफ थाना मनी माजरा और आईटी पार्क में कई मामले दर्ज,और चौथे आरोपी की पहचान मार्केटिंग कार्ड प्रमोशन रेड।कारपेट का काम करने वाले हरपाल सिंह के रूप में हुई है।

क्या था मामला

जानकारी के अनुसार 22 अक्टूबर को पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि एनआईसी मनी माजरा निवासी राशीला जिसे पर कई आरोपियों ने बुरी तरह से हमला कर दिया।और वह सैक्टर 32 के अस्पताल में भर्ती है।उपरोक्त सूचना पर घटनास्थल और जीएमसीएच-32 का दौरा किया गया जहां घायल व्यक्ति का बयान दर्ज करने के प्रयास किए गए।लेकिन उसने अपने बयान में कहा कि वह अपने इलाज के बाद अपना बयान दर्ज करेगा। 23 अक्टूबर.2025 को घायल के बयान दर्ज करने के लिए अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसके घर पहुँचे और घायल व्यक्ति का बयान दर्ज किया गया। जिसमें उसने बताया कि बीते दिन रात 9.35 से 9.45 बजे के बीच, उसके साथ हनी आशु, चटू, लब्बू, काकू, नवीन, कालू, राजन और कई अन्य लोगों ने रॉड, डंडे आदि लेकर हमला किया और उसका पर्स जिसमें 10000,दस्तावेज और सैमसंग मोबाइल फोन था।लूट लिया। इस पर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।