पुलिस ने हत्या के मामले को 7 दिनों में सुलझाया, मुख्य आरोपी समेत तीन काबू

Police solved the Murder Case in Seven Days

Police solved the Murder Case in Seven Days

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police solved the Murder Case in Seven Days: यूटी पुलिस ने हत्या के मामले को 7 दिनों के अंदर सुलझाते हुए मुख्य आरोपी समेत तीन को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपियो की पहचान मिल्क कॉलोनी धनास के रहने वाले 19 वर्षीय सोनू उर्फ बंटी,20 वर्षीय सूरज उर्फ कांचा 19 वर्षीय हर्ष के रूप में हुई है।पकड़े गए आरोपियो को पुलिस ने जिला अदालत में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर तीसरे आरोपी हर्ष को आरोपी सूरज उर्फ कांचा की निशानदेही पर गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी सोनू के कब्जे से खून से सना कांच जिससे मृतक आकाश पर हमला किया था। आरोपी कांचा से खून से सना पत्थर और कपड़े मृतक आकाश का मोबाइल फोन, बरामद किया।

क्या था मामला

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता मिल्क कॉलोनी, धनास निवासी महिला ने पुलिस को बताया था कि उसका भाई आकाश वेल्डर का काम करता है। 15 अक्टूबर 2025 को उसका भाई घर नहीं लौटा।  18 अक्टूबर 2025 को उसने थाना सारंगपुर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 19 अक्तूबर 2025 को उसका भाई आकाश पटियाला की राव चो ब्रिज गांव धनास के पास, सड़ी-गली हालत में मृत पाया गया। 21 अक्तूबर को शव का पोस्टमार्टम जीएमएसएच सेक्टर 16, चंडीगढ़ में करवाया गया।

कार्यप्रणाली-

जांच के दौरान पता चला कि  आरोपी सूरज उर्फ ​​कांचा मृतक आकाश की हत्या का मुख्य आरोपी है। शुरुआत में सूरज उर्फ ​​कांचा और उसके साथियों ने मृतक का मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की। उसके बाद मृतक आकाश की धारदार कांच और पत्थरों से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी।