‘पवित्र जोड़ा साहिब’ यात्रा का पलवल पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों, झांझ मंजीरा और पुष्प वर्षा के साथ किया गया भव्य स्वागत
The 'Pavitra Joda Sahib' Yatra
- वातावरण ‘वाहे गुरु जी दा खालसा-वाहे गुरु जी दी फतेह’ और ‘जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल’ के नारों से हुआ गुंजायमान
- 1500 किलोमीटर लंबी नौ दिवसीय यात्रा का एक नवंबर को पटना साहिब में होगा समापन
पलवल। दयाराम वशिष्ठ: The 'Pavitra Joda Sahib' Yatra: सिख समुदाय की आस्था और श्रद्धा का प्रतीक सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी और उनकी पत्नी माता साहिब कौर के पवित्र चरण पादुकाओं से सुसज्जित चरण सुहावे गुरू चरन यात्रा ‘पवित्र जोड़ा साहिब’ के स्वागत के लिए ं पलवल जिला के नागरिक उत्साहित नजर आए। श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा कमेटी, सिख संप्रदाय सहित अन्य संप्रदायों के लोग ‘पवित्र जोड़ा साहिब’ यात्रा का पलवल में प्रवेश करने पर आशीर्वाद लिया और भव्य स्वागत अभिनंदन किया। जैसे ही ‘पवित्र जोड़ा साहिब’ यात्रा ने पलवल की सीमा में प्रवेश किया वातावरण ‘वाहे गुरु जी दा खालसा-वाहे गुरु जी दी फतेह’ और ‘जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल’, ’झुलते निशान रहे पंथ महाराज के’ जैसे नारों से गुंजायमान हो गया। पलवल में प्रवेश करने पर यात्रा की नोडल अधिकारी एवं एसडीएम पलवल ज्योति के मार्गदर्शन में पूर्व विधायक दीपक मंगला, भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, गुरुद्वारा कमेटी शहर पलवल के उपप्रधान सरदार हरेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान सरदार महेंद्र सिंह, प्रधान सरदार दलजीत सिंह, शॉप्स मेंबर सरदार रविंदर सिंह, प्रधान लायंस क्लब अजनीत कालडा, सरदार कुलवंत सिंह, सरदार सतविंदर सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व समाज के गणमान्य नागरिकों ने यात्रा का ढोल नगाड़ों, झांझ मंजीरा, फूल मालाओं से और पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर एल.डी. वर्मा, सचिन ग्रोवर, पंकज विरमानी, अजनीत कालरा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
हमें गुरु गोबिंद सिंह के बताए मार्ग पर चलना चाहिए : दीपक मंगला
पूर्व विधायक दीपक मंगला ने ‘पवित्र जोड़ा साहिब’ यात्रा का पलवल शहर में पहुंचने पर स्वागत अभिनंदन करते हुए सभी को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह जी और उनकी पत्नी माता साहिब कौर को नमन करते हुए शीश नवाया। उन्होंने कहा कि ‘पवित्र जोड़ा साहिब’ के चरण पलवल में आने से पलवल की बृजभूमि धन्य हो गई। उन्होंने कहा कि पलवल वासियों को ‘पवित्र जोड़ा साहिब’ यात्रा का स्वागत करने का परम सौभाग्य और पुण्य फल प्राप्त हुआ है, जिसके लिए हमें वाहेगुरू जी का शुक्रगुजार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिं ह ने ने सदैव अन्याय, अधर्म, अत्याचार और दमन के खिलाफ लड़ाईयां लड़ी। हमें उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए।

गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपने संदेश से समाज को एक सूत्र में पिरोने का किया काम : विपिन बैंसला
भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला ने कहा कि गुरु गोबिन्द सिंह सिक्खों के दसवें गुरु थे। उन्होंने आदर्शात्मक जीवन जीने और स्वयं पर नियंत्रण के लिए खालसा के पांच मूल सिद्धांतों की स्थापना की। ये सिद्धान्त चरित्र निर्माण के मार्ग थे। उनका मानना था कि व्यक्ति चरित्रवान होकर ही विपरीत परिस्थितियों व अत्याचारों के खिलाफ लड़ सकता है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ऐसे इतिहास पुरुष थे जिन्होनें जीवन भर अन्याय, अधर्म, अत्याचार और दमन के खिलाफ तलवार उठाई और लड़ाइयां लड़ी। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रासंगिक है। उन्होंने अपने संदेश से समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणादायक है।
गदपुरी के रास्ते जिला की सीमा में दाखिल हुई ‘पवित्र जोड़ा साहिब’ यात्रा :
1500 किमी लंबी नौ दिवसीय ‘पवित्र जोड़ा साहिब’ यात्रा को गत दिवस गुरुवार को दिल्ली स्थित गुरुद्वारा मोती बाग साहिब से रवाना किया गया है जो शनिवार एक नवंबर को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पर जाकर समाप्त होगी। ‘पवित्र जोड़ा साहिब’ यात्रा को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को हरियाणा प्रदेश के जिला फरीदाबाद से जिला पलवल की ओर रवाना किया। चरण सुहावे गुरु चरण यात्रा ‘पवित्र जोड़ा साहिब’ शुक्रवार को गदपुरी होते हुए जिला पलवल की सीमा में दाखिल हुई। यात्रा में गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप और पांच प्यारे साहिब भी शामिल हैं। यात्रा पलवल से होडल की ओर रवाना हुई।
एक नवंबर को पटना में होगा ‘पवित्र जोड़ा साहिब’ यात्रा का समापन :
गुरुद्वारा कमेटी शहर पलवल के उप प्रधान हरेंद्र सिंह ने बताया कि सिखों के दशम गुरु गोबिंद सिंह और उनकी पत्नी माता साहिब कौर के पवित्र जूते ‘जोड़े साहिब’ को गुरु गोबिंद सिंह के जन्म स्थान तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पर लेकर जाया जाएगा, जहां इन्हें स्थायी रूप से रखा जाएगा, जहां श्रद्धालु अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे और दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि ‘पवित्र जोड़ा साहिब’ यात्रा जिला पलवल से आगरा होते हुए 25 अक्टूबर को बरेली, 26 अक्टूबर को महगापुर, 27 अक्टूबर को लखनऊ, 28 अक्टूबर को कानपुर, 29 अक्टूबर को प्रयागराज, 30 अक्टूबर को सासाराम तथा 31 अक्टूबर को पटना पहुंचेगी और पटना स्थित गुरु गोबिंद सिंह के जन्म स्थान तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पर पहली नवंबर को यात्रा का विधिवत रूप से समापन होगा।