पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में आरोपी पार्सल डिलीवरी बॉय और चाय का अड्डा लगाने वाले दो आरोपियो को किया काबू
Police Arrested a Parcel Delivery Boy and Two Tea Stall Owners
इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह की टीम को बड़ी कामयाबी।
पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में आरोपी पार्सल डिलीवरी बॉय और चाय का अड्डा लगाने वाले दो आरोपियो को किया काबू।
पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से छीनी गई नकदी और आधार कार्ड बरामद।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police Arrested a Parcel Delivery Boy and Two Tea Stall Owners: यूटी नार्थ ईस्ट डिविजन की थाना मनी माजरा पुलिस को फिर उस वक्त एक बड़ी कामयाबी हासिल की जब पुलिस ने एरिया से स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पार्सल डिलीवरी बॉय और चाय का अड्डा लगाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपियो की पहचान पार्सल डिलीवरी बॉय का काम करने वाले शांति नगर मनी माजरा निवासी रोहित उर्फ टिक्की और चाय का अड्डा लगाने वाले गणेश के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से छीनी गई नकदी 15 हजार 300 रुपए और दो ओरिजनल आधार कार्ड भी बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी रोहित के खिलाफ दो मामले दर्ज पाए गए। जानकारी के अनुसार थाना मनी माजरा पुलिस को 24 अक्टूबर गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए पता चला कि एरिया से स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी सक्रिय है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह की टीम ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने तुरंत मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छीनी गई नकदी की रकम और दो आधार कार्ड बरामद किए। पकड़े गए दोनो आरोपियो को पुलिस ने जिला अदालत में पेश करेगी।
क्या था मामला
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता न्यू दर्शनी बाग मनी माजरा निवासी सुनील राम ने पुलिस को बताया कि 22 अक्टूबर 2025 को वह अपने घर से किसी से मिलने और उसे पैसे देने लेबर चौक आए थे। हालाँकि जिस व्यक्ति से उसे मिलना था।वह लेबर चौक मनीमाजरा नहीं पहुँचा। जब वह घर लौट रहा था।तो दो अज्ञात पैदल युवक पीछे से आए और लेबर चौक के सामने खुले मैदान में उससे 60 हजार रुपये से भरा काला बैग और उसके व उसकी पत्नी के मूल आधार कार्ड छीनकर मौके से फरार हो गए थे। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। थाना पुलिस ने तुरंत मामले में कारवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। मुस्तैद थाना पुलिस की टीम तुरंत हरकत में आई। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। लेकिन वहाँ कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला। पुलिस ने मामले में आरोपियों का पिछला इतिहास खंगाला। छापेमारी की गई थी।