Police achieve major success: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: 61 किलो डोडा-पोस्त मामले में करनाल का आरोपी काबू
BREAKING
शैक्षिक उत्कृष्टता समारोहः संत निरंकारी शैक्षणिक संस्थानों द्वारा गौरवशाली उपलब्धियों का भव्य उत्सव आयोजित  CM नायब सैनी की डॉक्टरों से अपील; कहा- जनता को दिक्कत हो रही, डॉक्टर अपनी हड़ताल वापस लें, 4 में से 3 मांगे सरकार ने मानी हाईवे पर चलती कार के ऊपर गिरा प्लेन; क्रैश लैंडिंग का वीडियो दुनियाभर में वायरल, देखिए फ्लोरिडा में कैसे हुआ भयावह हादसा चंडीगढ़ में भीषण सड़क हादसा; 2 दोस्तों की बाइक रोड पर खड़ी गाड़ी से टकराई, 1 की दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर, घर जा रहे थे दोनों ठंड की ठिठुरन में ज़रूरतमंदों को राहत; निधि स्ट्रेंथ हेल्थ एंड एजुकेशन फ़ाउंडेशन ने विंटर किट बांटे, हज़ार से अधिक लोगों तक पहुंचाई मदद

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: 61 किलो डोडा-पोस्त मामले में करनाल का आरोपी काबू

Police achieve major success:

Police achieve major success:

Police achieve major success: कैथल जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने 61 किलो 390 ग्राम डोडा पोस्त पोस्त सप्लाई मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वह करनाल से कैथल जिले में नशा सप्लाई करता था। पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव सालवन जिला करनाल के बबली के रूप में हुई है।

बता दें कि 9 अगस्त की रात्रि एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी एसआई राजबीर सिंह की टीम द्वारा गांव हरिगढ़ किंगन के जयभगवान उर्फ जैबा को उसके मकान पर दबिश देकर गली में से एक गाड़ी सहित काबू किया गया था। उसके कब्जे में गाड़ी में रखे 3 प्लास्टिक कट्टों से 61 किलो 390 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ था।

आरोपी के खिलाफ थाना चीका में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई एएसआई नरेंद्र सिंह द्वारा की गई। आरोपी जय भगवान का व्यापक पूछताछ के लिए 5 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। आरोपी जय भगवान ने पूछताछ दौरान कबूल किया कि उसको यह डोडा पोस्त साहिल व बबली द्वारा मिलकर उपलब्ध करवाया गया था। वह करनाल के अलावा कैथल जिले में तस्करों को आगे बेचने के लिए नशा सप्लाई करता था। इसके बदले में मोटी रकम वसूल कर रहा था। आरोपी बबली से पूछताछ की जा रही है।