PM Modi In Himachal: हिमाचल में PM Modi की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी की गई, लोगों के लिए जारी हुई यह एडवाइजरी

हिमाचल में PM Modi की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी की गई, लोगों के लिए जारी हुई यह एडवाइजरी

PM Modi In Himachal

PM Modi In Himachal

PM Modi In Himachal : पांच अक्टूबर यानि कल दशहरे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल आ रहे हैं| पीएम मोदी का यह बेहद खास दौरा है क्योंकि वह हिमाचल को कई बड़ी सौगातें देने वाले हैं| बतादें कि, पीएम मोदी हिमाचल (PM Modi In Himachal) में एम्स बिलासपुर सहित 3650 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वह कुल्लू के दशहरा समारोह में भी शामिल होंगे|

बिलासपुर में पीएम मोदी की बड़ी रैली का आयोजन

बतादें कि, बिलासपुर में पीएम मोदी की एक बड़ी रैली का आयोजन भी किया गया है| एम्स बिलासपुर के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी यहां एक रैली को सम्बोधित करेंगे और जानकारी के अनुसार इसी बीच हिमाचल के और भी बहुत सारे प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास होगा|

PM Modi की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी की गई

वहीं, पीएम मोदी के हिमाचल आगमन पर उनकी सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी की गई है| मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले की तैयारियों और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया है| इसके अलावा बिलासपुर के SP दिवाकर शर्मा ने जानकारी दी है कि PM की सुरक्षा व्यवस्था में लगभग 1400 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है| हर केंद्र पर पुलिस को तैनात किया जाएगा।

लोगों के लिए जारी हुई यह एडवाइजरी

वहीं, SP दिवाकर शर्मा ने बिलासपुर के लोगों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की| एसपी ने कहा कि बिलासपुर छोटा शहर है इसलिए लोगों से अपील है कि ज़रूरी काम हो तभी अपनी गाड़ी बाहर निकाले| नहीं तो सड़क पर स्थिति बिगड़ सकती है| शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के केंद्र पर तैनात वरिष्ठ पुलिस अफसरों के नंबर भी साझा किए जाएंगे ताकि ट्राफिक और अन्य संबंधी समस्या उत्पन्न न हो|

यह पढ़ें- पीएम मोदी को रद्द करना पड़ा था 24 सितंबर का हिमाचल दौरा, जानिये क्यों?