People understand the difference between BJP and Congress: Bindal
BREAKING
Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 13 November 2025: गुरुवार व्रत, विष्णु पूजा, ब्रह्म योग, दोपहर में राहुकाल, जानें आज के शुभ मुहूर्त दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा

भाजपा और कांग्रेस में फर्क समझती है जनता : बिंदल

People understand the difference between BJP and Congress: Bindal

People understand the difference between BJP and Congress: Bindal

भाजपा नगर निगम में एक बार फिर लहराएगी परचम

शिमला, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कलीनी और जाखू वार्ड में धुआंधार प्रचार किया डॉक्टर बिंदल ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला है और इस जोश से हमें पूर्ण विश्वास है कि भाजपा नगर निगम शिमला में पूर्ण बहुमत हासिल जा रही है।

उन्होंने कहा कि पूरे शिमला में हमारी नगर निगम ने कार्यकाल में अभूतपूर्व विकास हुआ है और यही कारण है कि जनता भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है ।

जनता को पता है कि अगर सच में कोई विकास कर सकता है तो वह केवल भारतीय जनता पार्टी है, हमारी पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है हम अपने दृष्टि पत्र के सभी वायदों को पूरा करेंगे शिमला में चाहे सफाई की व्यवस्था हो, पानी की व्यवस्था हो या बिजली की व्यवस्था हो उसको भारतीय जनता पार्टी ने और सुदृढ़ बनाया है । 

कांग्रेस और भाजपा में जनता फर्क समझ गई है और इस बार 2 तारीख को जो मतदान होने जा रहा है उसमें यह स्पष्ट रूप से दिखाई देगा।

भाजपा नगर निगम में एक बार और परचम लहराने वाली है।