मुंबई-रांची की फ्लाइट में यात्री को खून की उल्टियां, नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग; इलाज से पहले यात्री की मौत

मुंबई-रांची की फ्लाइट में यात्री को खून की उल्टियां, नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग; इलाज से पहले यात्री की मौत

Indigo Flight Emergency landing

Indigo Flight Emergency landing

नई दिल्ली। Indigo Flight Emergency landing:  मुंबई से रांची जा रही इंडिगो की उड़ान में सवार एक 62 साल के यात्री की उड़ान के बीच में ही खून की उल्टी होने लगी। यात्री को जब खून की उल्टी होने लगी तब  नागपुर के बाबासाहेब अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे फ्लाइट की इमरजैंसी लैंडिंग हुई। 62 वर्षीय पुरुष यात्री डी तिवारी को सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

नागपुर में KIMS अस्पताल के डीजीएम, ब्रांडिंग और कम्युनिकेशंस, ऐजाज़ शमी ने कहा कि यात्री किडनी और टीबी से पीड़ित था और विमान में खून की उल्टी हो रही थी।शमी ने एक बयान में कहा कि “उन्हें केआईएमएस अस्पताल में मृत लाया गया था। उनके शव को आगे की प्रक्रियाओं के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया।”

यात्री को रात 8 बजे के आसपास फ्लाइट के अंदर खून की उल्टी होने लगी, जिसके बाद पायलट-इन-कमांड ने नागपुर में उतरने का फैसला किया। 

इंडिगो ने यात्री को लेकर जारी किया बयान

इंडिगो एयरलाइन ने इस घटना पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि “मुंबई से रांची तक चलने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई 5093 को मेडिकल आपात स्थिति के कारण नागपुर की ओर मोड़ दिया गया। यात्री को उतार दिया गया और आगे की चिकित्सा सहायता के लिए अस्पताल ले जाया गया। दुर्भाग्यवश, यात्री जीवित नहीं बचा। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं।”

एक हफ्ते पहले भी एक पायलट की गई थी जान 

आपको बता दें कि एयरपोर्ट से किसी मरीज को मृत अवस्था में अस्पताल लाए जाने की यह दूसरी घटना है। पिछले हफ्ते ही एक 40 साल के इंडिगो पायलट की मौत हो गई थी। पायलट के मौत की जानकारी को लेकर अधिकारियों ने कहा था कि कैप्टन मनोज सुब्रमण्यम, नागपुर-पुणे उड़ान का संचालन करने जा रहे थे तभी अचानक वह बीमार हो गए। अधिकारियों ने आगे बताते हुए कहा कि 17 अगस्त की दोपहर के आसपास हवाई अड्डे के सुरक्षा क्षेत्र में पायलट बेहोश हो गए। 

यह पढ़ें:

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, बालाकोट में घुसपैठ की कोशिश नाकाम

श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन 15 लाख फूलों के साथ रिकॉर्ड बुक में हुआ शामिल

रैगिंग से मौत : यूजीसी की टीम अगले सप्ताह जादवपुर विश्वविद्यालय का कर सकती है दौरा