Parking lot will soon be constructed for the convenience of devotees at Shri Kali Mata Temple Kalka

Haryana : श्री काली माता मंदिर कालका में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शीघ्र ही होगा पार्किंग स्थल का निर्माण, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

Manohar-Lal-New

Parking lot will soon be constructed for the convenience of devotees at Shri Kali Mata Temple Kalka,

Parking lot will soon be constructed for the convenience of devotees at Shri Kali Mata Temple Kalka : चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि श्री माता मनसा देवी मंदिर के साथ-साथ श्री काली माता मंदिर, कालका को भी एक भव्य मंदिर के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री काली माता मंदिर कालका के साथ लगती भूमि पर पार्किंग स्थल का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री आज ट्राइडेंट हिल्स, पिंजौर में आयोजित रन फॉर यूनिटी में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने के उपरांत कालका में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।

मनोहर लाल ने कहा कि श्री काली माता मंदिर कालका श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है और यहां श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आते हैं। ओल्ड पिंजौर- परवाणु रोड पर वाहनों की अधिक आवाजाही को देखते हुए मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को वाहनों की पार्किंग में किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए शीघ्र ही पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पार्किंग निर्माण की प्रक्रिया को शीघ्र अति शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।

इससे पूर्व उन्होंने पिंजौर स्थित अमरावती पुल का निरीक्षण कर बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस संबध में शीघ्र ही एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

इस अवसर पर उपायुक्त सुशील सारवान, नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, पूर्व विधायिका लतिका शर्मा, काली माता मंदिर कालका के सीईओ अशोक बंसल सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

 

ये भी पढ़ें ...

सावधान! KBC लिंक पर क्लिक करते ही उड़े 17.5 लाख; पंचकूला की इस महिला के साथ हुआ बड़ा खेला तो पुलिस ने बिहार से पकड़े 2 ठग

 

ये भी पढ़ें ...

रोमांचक रहे हरियाणा विधान सभा स्पोर्ट्स मीट के फाइनल मुकाबले