जीरकपुर के गैंग को पंचकूला पुलिस ने किया गिरफ्तार

जीरकपुर के गैंग को पंचकूला पुलिस ने किया गिरफ्तार

Panchkula Police

Panchkula Police

पुलिस को मिली कामयाबी, मोटरसाइकिल गैंग का खुलासा, 16 वारदातों में शामिल 2 आरोपी गिरफ्तार
--नशे की आपूर्ति के लिये मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को देते थे अन्जाम ।
--पंचकूला में 11 तथा  मौहाली 5 में दिया था वारदातो को अन्जाम ।
--दोनो आरोपी प्रोफेशनल स्टडी बैकग्राउंड से है एक एलएलबी तथा दूसरा एमबीए ।

Panchkula Police: पंचकूला पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था निकिता खट्टर के मार्गदर्शन में एसीपी क्राईम अरविन्द कम्बोज नें डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला में मोटरसाईकिल गैंग खुलासा के सबंध में प्रैस कान्फ्रैंस आयोजित की गई ।

एसीपी क्राईम नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्सपेक्टर निर्मल सिह व उसकी टीम को मोटरसाईकिल चोरी करनें वाली गैंग का खुलासा करनें में सफलता हासिल की है जिसमें ट्राई सिटी में मोटरसाईकिल चोरी की करीब 16 वारदातों में शामिल दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान प्रिंस कुमार पुत्र सुनील वासी चण्डीगढ इन्कलेव पीर मुच्छला जीरकपुर पंजाब तथा जगजीत सिंह पुत्र दरवारा सिंह वासी फेस-11 मौहाली पंजाब हाल चण्डीगढ इन्कलेव पीर मुच्छला जीरकपुर पंजाब के रुप में हुई । जो दोनो आरोपी मार्च 2023 से मौहाली, पंचकूला तथा चण्डीगढ शहर में अलग –अलग सेक्टर तथा रिहायसी क्षेत्रों में मोटरसाईकिल चोरी की वारदातो को अन्जाम दे रहे थे । डिटेक्टिव स्टाफ की टीम नें गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक 13.06.2023 को दोनो आरोपियो को चण्डीगढ मन्दिर क्षेत्र से गिरफ्तार किया था जिन आरोपियो को 2 दिन का पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ की गई । जो पुछताछ के दौरान आरोपियो से मौहाली, पंचकूला में की गई करीब 16 वारदातो को खुलासा किया है जिनमें से 11 वारदाते पंचकूला की है और 5 वारदातों मौहाली की है जिन आरोपियो से 7 चोरी की मोटरसाईकिलो को बरामद कर लिया गया है जो दोनो आरोपी प्रोफेशनल स्टडी बैकग्राउंड से है जिनमें से एक व्यकित एलएलबी की पढाई तथा दुसरा एमबीए की पढाई करते थे जो व्यकित नशे इत्यादि का सेवन करते थे जो अपनें नशे की आपूर्ती करनें के लिए मोटरसाईकिल चोरी की वारदातो को अन्जाम देते थे । जिन आरोपियो को पंचकूला की दो वारदातो में शामिल करके न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है जो आगे अन्य मामलों में प्रॉडक्शन वारंट पर लेकर आगामी कानूनी कार्र्वाई की जायेगी ।

यह पढ़ें:

किसानों, सरपंचों और आप कार्यकताओं के सवालों से डरी खट्टर सरकार: डॉ. सुशील गुप्ता

1 करोड़ 7 लाख रुपए की लागत से लगाए गए सीसीटीवी कैमरा का महापौर ने किया निरीक्षण।

सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने वाले 100 में से 30 बच्चे ही 12वीं पास कर पाते हैं: अनुराग ढांडा