Panchkula Municipal Corporation's enforcement team attacked in Naggal

पंचकूला नगर निगम की एनफोर्समेंट टीम पर नग्गल में हमला, गाडिय़ां तोड़ी

Panchkula Municipal Corporation's enforcement team attacked in Naggal

Panchkula Municipal Corporation's enforcement team attacked in Naggal

Panchkula Municipal Corporation's enforcement team attacked in Naggal- पंचकूला। गांव नग्गल में अवैध ढांचों पर कार्रवाई करने पहुंचे नगर निगम के एनफोर्समेंट विंग के अधिकारियों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने अधिकारियों को घेर कर गाडय़िां तोड़ दी और फिर जबरन काम रोक दिया गया। हमले में निगम के 2 जेई को चोटें आई।

हमलावरों ने उनके मोबाइल तक छीन लिए और वाहनों के आगे गाड़ी लगा कर कार्रवाई को जबरन काम रोक दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल हुए अधिकारियों को सुरक्षा के बीच सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक हमलावरों की संख्या 30 से 35 थी। जिनके खिलाफ चंडीमंदिर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी।

नगर निगम को सीएम विंडों और लोकपाल हरियाणा द्वारा शिकायतें मिली थी कि कुछ लोगों ने नग्गल में गली में गड्ढा किया हुआ था। साथ ही गांव नग्गल में शामलात जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। इन शिकायतों पर मौका का निरीक्षण करने के लिए नगर निगम एनफोर्समेंट टीम के जेई सुशील कुमार, मदन लाल और बिल्डिंग इंस्पेक्टर संजीव कुमार नग्गल पहुंचे।

वहां सीएम विंडो की शिकायत की जांच करने के बाद टीम ने जैसे ही नग्गल गांव से आगे रोड पर गई तो वहां दो जगहों पर श्रमिक शामलात जमीन पर अवैध निर्माण करते मिले। बिल्डिंग इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने मीडिया को बताया कि अधिकारियों ने श्रमिकों से जब निर्माण के संबंध में बात की तो उन्होंने कहा कि वे कागजात लेकर आते हैं। इतने में नग्गल गांव की तरफ से करीब 30 से लोगों ने उनकी गाडय़िों के आगे गाड़ी लगा कर उन्हें घेर लिया।

इससे पहले कि वे कुछ कर पाते अज्ञात लोगों ने उन पर लाठी डंडो से हमला कर दिया। इस हमले में जेई मदन लाल और जेई सुशील कुमार जख्मी हो गए। संजीव कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने हमले के दौरान उनके मोबाइल तक छीन लिए। इसके बाद वे बार बार मोबाइल लौटाने की मिन्नतें करते रहे जिनमें से बिल्डिंग इंस्पेक्टर संजीव कुमार का मोबाइल लौटा दिया जबकि अन्य मोबाइल अधिकारियों को नहीं मिले।

पुलिस सूचना देते ही मौके पर पहुंची

चंडीमंदिर थाना के एसएचओ ललित शर्मा ने बताया कि गांव नग्गल में नगर निगम एनफोर्समेंट टीम को लोगों द्वारा घेरने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहां अधिकारियों को सुरक्षा देते हुए सिविल अस्पताल सेक्टर 6 में लाया गया जहां घायल अधिकारियों का मेडिकल करवाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर मिले लोगों से पूछताछ की और सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण करने वाले से दस्तावेजों की जांच की जा रही थी। वहीं चंडीमंदिर थाना में हमलावरों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। 

महापौर ने हमलावरों को गिरफ्तार करने के दिए निर्देश

पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने नगर निगम पंचकूला की टीम पर हमला करने वाले लोगों पर तुरंत कार्रवाई के लिए पंचकूला के पुलिस उपायुक्त से बात कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। कुलभूषण गोयल ने कहा कि नगर निगम की जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। कुलभूषण गोयल ने बताया कि जिन शरारती तत्वों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है, उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है और पुलिस द्वारा जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर दिया जाएगा। कुलभूषण गोयल ने कहा कि नगर निगम की जमीन पर जहां भी कब्जे हैं उसे हटाने के लिए अभियान जारी रहेगा। किसी को भी अवैध कब्जा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।