यूपी के बहराइच में अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी कार, पांच नेपाली नागर‍िक घायल

यूपी के बहराइच में अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी कार, पांच नेपाली नागर‍िक घायल

Uncontrollable Car Fell into the Pond

Uncontrollable Car Fell into the Pond

Uncontrollable Car Fell into the Pond: यूपी में इन दिनों सड़क दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. इस बीच खबर आई है कि लखनऊ-बहराइच हाईवे(Lucknow-Bahraich Highway) पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित(Uncontrollable) होकर नहर में जा गिरी. इस हादसे में मासूम सहित पांच नेपाली नागरिक घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जिसमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है.

यह पढ़ें: वाराणसी छावनी रेलवे स्टेशन को भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा 5-स्टार रेटिंग प्रमाणन के साथ 'ईट राइट स्टेशन' से सम्मानित किया गया

क्या है मामला

दरअसल पूरा मामला लखनऊ-बहराइच हाईवे स्थित पराग डेरी के पास का है. शुक्रवार को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा ग‍िरी. इस दौरान कार में सवार मासूम सह‍ित पांच नेपाली नागर‍िक घायल हो गए हैं.

सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि नेपाल के रुकुम निवासी अर्जुन (30) पुत्र दुर्ग बहादुर, दुर्ग बहादुर (58) , कमलावती (28) व 10 वर्षीय बच्ची लखनऊ से कार में सवार होकर नेपाल के लिए निकले थे. इस दौरान हाइवे पर देहात कोतवाली क्षेत्र के पास तालाब में कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह पढ़ें: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में दिखा राहुल का हमशक्ल, सफेद टीशर्ट और दाढ़ी में देख लोगों ने ली सेल्फी

आपको बताते चलें कि पिछले साल बहराइच में ट्रक और रोडवेज बस की टक्कर में छह यात्रियों की मौत हो गई थी. जबकि 15 यात्रियों के घायल हो गए थे. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया था. ये सड़क हादसा जरवल के तपेसिपाह इलाका के पास हुआ था.