रेमंड के सिंघानिया का एक फैसला और डूब गए 1500 करोड़ रुपए

रेमंड के सिंघानिया का एक फैसला और डूब गए 1500 करोड़ रुपए

Raymond Losses 180 Million Dollar

Raymond Losses 180 Million Dollar

Raymond Losses 180 Million Dollar: रेमंड के मालिक गौतम सिंघानिया के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। दरअसल लगातार सातवें दिन भी कंपनी का शेयर ऊपर नहीं उठा सका है। लगातार गिरावट शेयर के प्राइस में हो रही है। आज भी कंपनी का शेयर 4 फीसदी तक गिर गया। इससे निवेशकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार इन 7 दिनों में निवेशकों के 1500 करोड़ रुपए बर्बाद हो गए हैं। जब से गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी के बीच की खबर पब्लिक हुई है, तभी से शेयर बाजार में कंपनी का ऐसा हाल रहा है। 

आज भी शेयर में दिखी भारी गिरावट

आज भी शेयर में 3.81 फीसदी की गिरावट देखी गई है। कंपनी का शेयर 66.45 अंक गिरकर 1676.00 रुपए पर रहा। पिछले 5 दिन की बात करें तो शेयर 136.10 अंक तक गिर गया है। शेयर में 7.51 फीसदी की गिरावट रही है। आंकड़े तो यही बयां कर रहे हैं कि कंपनी के दिन दिवाली के बाद से उल्टे हो गए हैं।

नवाज मोदी सिंघानिया 75 फीसदी हिस्से की कर चुकी हैं मांग

आपको बताते चलें कि बीते दिन ये खबर सामने आई थी कि नवाज मोदी सिंघानिया ने गौतम सिंघानिया की टोटल नेथ वर्थ में से 75 फीसदी हिस्से की मांग की है। जिसके बाद से निवेशकों के बीच विश्वास कम हो रहा है। बिकवाली जमकर हो रही है। अगर केस में गौतम सिंघानिया के लिए कोई पॉजिटिव बात नहीं रहती है तो सेल शेयर के अंदर चलती जाएगी। नेट वर्थ की बात करें तो गौतम सिंघानिया के पास 1.4 बिलियन डॉलर करीब 11 हजार करोड़ की संपत्ति मौजूद है। 

गौतम सिंघानिया राजी पर रखी एक शर्त

फैमिली सेटलमेंट पर गौतम सिंघानिया ने कहा है कि वो इसके लिए तैयार हैं पर फैमिली ट्रस्ट बनाना चाहते हैं और वो ही अकेले इसे मैनेज करेंगे। पर उम्मीद के अनुसार नवाज मोदी सिंघानिया इसके लिए तैयार नहीं हैं। केस के लिए दोनों ने अपने-अपने वकील भी कर लिए हैं। देखने वाली बात रहती है कि तरह से इस मामले का निपटारा होता है। 

यह पढ़ें:

तीन साल में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश... मुकेश अंबानी ने पश्चिम बंगाल के लिए किया बड़ा ऐलान

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एमवे इंडिया के खिलाफ ईडी ने उठाया ये कदम, बढ़ीं मुश्किलें

Axis Bank पर RBI की बड़ी कार्रवाई... लगाया 90 लाख का जुर्माना, ये है वजह