भ्रष्टाचार के दोष में गुरू हरसहाए में तैनात कार्यकारी ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी और पंचायत सचिव निलंबित

भ्रष्टाचार के दोष में गुरू हरसहाए में तैनात कार्यकारी ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी और पंचायत सचिव निलंबित

BDPO and Panchayat Secretary suspended

BDPO and Panchayat Secretary suspended

ड्यूटी में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं: कुलदीप सिंह धालीवाल

चंडीगढ़, 22 फरवरी: BDPO and Panchayat Secretary suspended: पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग(Rural Development and Panchayat Department) के गुरू हरसहाए, जि़ला फिऱोज़पुर में तैनात वरिष्ठ सहायक (लेखा) प्रभार(Senior Assistant (Accounts) Charge) ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी(Block Development & Panchayat Officer) श्री गुरमीत सिंह और पंचायत सचिव श्री प्रितपाल सिंह को भ्रष्टाचार के दोष में तुरंत प्रभाव से निलंबित(suspended with immediate effect) किया गया है। यह कार्यवाही ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री स. कुलदीप सिंह धालीवाल के दिशा-निर्देशों पर की गई है।  

गौरतलब है कि निरस्त किए गए कर्मचारियों को पंजाब सिविल सेवाओं रूल्ज जिल्द-1 भाग-1 के नियम 7.2 के अधीन शर्तों पर गुज़ारा भत्ता दिया जाएगा और निलंबन के दौरान कर्मचारियों का हैडक्वार्टर क्रमवार कार्यालय जि़ला विकास एवं पंचायत अधिकारी, फरीदकोट और कार्यालय जि़ला विकास एवं पंचायत अधिकारी, फिऱोज़पुर होगा।  

कैबिनेट मंत्री स. धालीवाल ने लोगों को साफ़-सुथरा प्रशासन देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ड्यूटी में कोताही, अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले सामने आने पर तुरंत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।  

यह पढ़ें:

पंजाब में 2 गैंगस्टर मारे गए, 1 घायल; AGTF ने मुठभेड़ में मार गिराया, ताबड़तोड़ गोलीबारी में जवानों को भी नुकसान

Punjab: डॉ. गुनिन्दरजीत सिंह जवंधा ने वित्त मंत्री की हाजिऱी में पंजाब इन्फोटैक के चेयरमैन का पद किया ग्रहण

पंजाब में AAP का खेमा बढ़ा; पार्टी में इस नए नेता की एंट्री हुई, सीएम भगवंत मान ने खुद किया स्वागत