अब गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए पेंशन ले रही महिलाओं को भी मिलेगी 'लक्ष्मी'
- By Gaurav --
- Sunday, 11 Jan, 2026
Now, women receiving pension for treatment of serious diseases will also get 'Lakshmi'.
हरियाणा में गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए हर महीने पेंशन ले रही महिलाओं को प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दी है। तीसरे और चौथे स्तर के कैंसर, हीमोफीलिया, थैलेसीमिया और स्किल सेल एनीमिया से पीड़ित गरीब महिलाओं को भी दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ दिया जाएगा। बीमारी से इलाज के लिए जहां हर महीने 3200 रुपये दिए जाते रहेंगे, वहीं लाडो लक्ष्मी योजना के तहत भी हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे। इसमें से 1100 रुपये बचत बैंक खाते में डाले जाएंगे,
जबकि शेष 1000 रुपये सावधि बैंक खाते (आरडी) में जमा किए जाएंगे। सामाजिक न्याय, सशक्तीकरण एवं अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं अंत्योदय (सेवा) विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. जी अनुपमा ने संशोधित लाडो लक्ष्मी योजना की अधिसूचना जारी कर दी है।