Swachh Survekshan 2022: अब ब्रांड एंबेसडर बनाकर सुधारेंगे शहर की स्वच्छता रैकिंग
BREAKING
दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे

Swachh Survekshan 2022: अब ब्रांड एंबेसडर बनाकर सुधारेंगे शहर की स्वच्छता रैकिंग

Swachh Survekshan 2022

Swachh Survekshan 2022

नगर‌ निगम ने मास्टर सलीम व बालमुकुंद शर्मा को बनाया एंबेसडर

मोहाली। Swachh Survekshan 2022: स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के परिणाम में 32 पायदान नीचे आने के बाद निगम निगम की नींद खुल गई है। अगले साल दोबारा ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पंजाबी गायक मास्टर सलीम एवं पंजाबी कलाकार बालमुकुंद शर्मा को स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। 2022 की स्वच्छ रैंकिंग में मोहाली नगर निगम 100 स्वच्छ शहरों की सूची से बाहर हो गया है। निगम के अधिकारियों ने उस मुकाम को पाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। नगर निगम के असिस्टेंट कमिश्नर वीरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि लोगों को साफ-सफाई का संदेश देने के लिए दो कलाकारों को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। वे लोगों को शहर की साफ-सफाई से संबंधित जागरूकता के संदेश देंगे। इससे कर्मचारियों के साथ-साथ शहर के लोगों की सोच में बदलाव आएगा। जब लोग जागरूक होंगे तो शहर की स्वच्छता रैंकिंग के साथ-साथ जमीन पर भी काम दिखाई देगा। स्वच्छता रैंकिंग गिरने के कारणों की समीक्षा की जा रही है। रैंकिंग गिरने के पीछे जो भी कारण रहे हैं, उनमें सुधार किया जाएगा।