अब दिल्लीवासी चखेंगे हरियाणा के बेसन लड्डू- काजू पिन्नी का स्वाद, वीटा के आधा दर्जन उत्पाद होंगे लांच

अब दिल्लीवासी चखेंगे हरियाणा के बेसन लड्डू- काजू पिन्नी का स्वाद, वीटा के आधा दर्जन उत्पाद होंगे लांच

Now Delhiites will taste Haryana's Besan Laddu and Cashew Pinni

Now Delhiites will taste Haryana's Besan Laddu and Cashew Pinni

: सहकारिता मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा का दावा, दीवाली से पहले दिल्ली के 600 रिटेल प्वांइट्स पर पहुंचेंगे वीटा उत्पाद
: दिल्ली दुग्ध योजना के साथ समझौते को एक महीने में लागू करेगा हरियाणा डेयरी फेडरशन

चंडीगढ, 7 सितंबर। Now Delhiites will taste Haryana's Besan Laddu and Cashew Pinni: हरियाणा डेयरी विकास सहकारी संघ और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के तहत संचालित दिल्ली दुग्ध योजना (डीएमएस) की संयुक्त योजना के तहत अब दिल्लीवासियों को हरियाणा के मशहूर देसी घी के बेसन लड्डू और काजू पिन्नी का स्वाद चखने को मिलेगा। हरियाणा के सहकारिता मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने दावा किया है कि दीवाली से पहले दिल्ली के 600 रिटेल स्थानों पर इन मिठाईयां समेत आधा दर्जन दूध उत्पाद सह ब्रांडिंग के तहत उपलब्ध होंगे। इससे प्रदेश के वीटा उत्पादों को डीएमएस के साथ भागीदारी के चलते दिल्ली के बडे बाजार में मजबूत एंट्री होगी।
 
आज यहां जानकारी देते हुए सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने बताया कि देश की राजधानी में गुणवत्तापूर्ण दूध और इससे जुडे उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा डेयरी फेडरेशन के वीटा और दिल्ली दुग्ध योजना के मध्य हुए समझौते के अनुरूप दही, पनीर, लस्सी, रबडी, काजू-पिन्नी, बेसन लड्डू और मक्खन की सह ब्रांडिंग के तौर पर दिल्ली में आपूर्ति की जाएगी। इस कडी में दिल्ली दुग्ध योजना के 600 रिटेल स्थानों पर इन उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी, जिसे धीरे-धीरे राजधानी के महत्वपूर्ण इलाकों में भी बढाया जाएगा। 

सहकारिता मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने ताजा उत्पाद की श्रेणी में आने वाले दही, लस्सी, पनीर व रबडी को दिल्ली एनसीआर के वीटा प्लांट्स से सप्लाई किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक महीने में वीटा इनकी आपूर्ति करने को लेकर अपनी योजना पर काम करते हुए ट्रायल के तौर पर कुछ डेयरी प्रॉडक्ट्स की आपूर्ति शुरू कर चुका है और इस बार दिवाली से पहले दिल्लीवासी हरियाणा की मशहूर देसी घी के बेसन के लड्डू और काजू-पिन्नी का स्वाद ले पाएंगे। कैबिनेट मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने कहा कि दोनों सहकारी संगठनों के मध्य इस समझौते से वीटा, विशेषकर हरियाणा को अपने बेहतरीन उत्पादों के लिए एक बडा बाजार मिलेगा, जहां डेयरी उत्पादों की बिक्री की अपार संभावनाएं हैं।

अगले 15 दिन में शुगर फ्री दूध लांच करेगा वीटा

सहकारिता मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने कहा कि वीटा प्रदेश में इलायची, बटर स्काॅच, केसर व पिस्ता फलेवर में दूध की आपूर्ति करता है। उन्होंने तीन महीने पहले हरियाणा डेयरी विकास सहकारी संघ के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान आमजन को शुगर फ्री प्राडक्ट्स उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए थे। इस कडी में वीटा ने शुगर फ्री बटर स्काॅच फलेवर्ड दूध का ट्रायल पूरा कर लिया है। इसे अगले 15 दिनों में लांच किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे मधुमेह पीडितो व कम मीठा पसंद करने वाले एक बडे वर्ग को बेहतरीन उत्पाद उपलब्ध होगा।