जिला बिलासपुर के गरामौडा में चालकों और टोल बैरियर कर्मचारियों के बीच नई टोल पर्ची बानी लड़ाई का कारण

जिला बिलासपुर के गरामौडा में चालकों और टोल बैरियर कर्मचारियों के बीच नई टोल पर्ची बानी लड़ाई का कारण

Fight between Drivers and toll Barrier Employees

Fight between Drivers and toll Barrier Employees

बिलासपुर: Fight between Drivers and toll Barrier Employees: ट्रक चालक कहते हैं कि पहले व्हील टायर(wheel tire) के हिसाब से टोल पर्ची काटी जाती थी लेकिन अब नई व्यवस्था के अनुसार गाड़ी का वजन(vehicle weight) चैक करके पर्ची काटी जा रही है।

इससे एक जैसे मल्टीएक्सल वाहनों के बैरियर पर अलग अलग  रेट वसूले जा रहे हैं।

 ट्रकों की आर सी देखकर कर्मचारी एक मल्टीएक्सल वाहन के 500 रु तो दूसरे मल्टीएक्सल वाहन से 600 रु लिए जा रहे हैं।

 उधर टोल कर्मचारियों का भी कहना था कि पूर्व में 10 व्हीलर से ऊपर वाहनों की 450 रु टोल पर्ची थी

लेकिन अब टन के हिसाब से वाहनों के दाम तय किए गए हैं जिसमें 25 टन से नीचे वाले वाहन के 500 रु तो से 25 टन से ऊपर वाले वाहन के 600 रु सरकार ने तय किए हैं।

अब टोलकर्मी गाड़ी की आर सी देखकर टन के हिसाब से टोल पर्ची ले रहे हैं

जिससे 10 व्हीलर से ऊपर वजन के अनुरूप किसी से 500 तो किसी से 600 रु वसूले जा रहे हैं।

यह पढ़ें:

वेतन में अनियमितताओं को लेकर HRTC कर्मियों का सरकार को अल्टीमेटम, 1 तारीख को मिले वेतन नहीं तो एचआरटीसी के थमेंगे पहिए

हिमाचल में पांच आईएएस और 19 एचएएस अधिकारियों के हुए तबादले, देखें किसे कहां लगाया

आम आदमी पार्टी आज से डोर टू डोर जाकर शिमला नगर निगम चुनाव का आगाज करेगी ।