स्वच्छता अभियान में एनसीसी की भूमिका स्वच्छ राष्ट्र का मार्ग प्रशस्त कर रही है

स्वच्छता अभियान में एनसीसी की भूमिका स्वच्छ राष्ट्र का मार्ग प्रशस्त कर रही है

Cleanliness Campaign

Cleanliness Campaign

प्रधानमंत्री की अपील पर महात्मा गांधी को 'स्वच्छांजलि'

चण्डीगढ़ : 01 अक्तूबर, 2023: Cleanliness Campaign: 2 चंडीगढ़ बटालियन एनसीसी और केंद्रीय संचार ब्यूरो चंडीगढ़, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आज संयुक्त रूप से चंडीगढ़ के सेक्टर 31 स्थित जापानी गार्डन में संचालित एक स्वच्छता अभियान के अंतर्गत श्रमदान,स्वच्छता रैली, भाषण प्रतियोगिता और एक विषयगत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।  चंडीगढ़ के विभिन्न कॉलेजों का प्रतिनिधित्व करने वाले 180 से अधिक एनसीसी कैडेट्स ने इस विशेष अभियान में भाग लिया। जो 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे स्वच्छता के लिए 1 घंटे के "श्रमदान" का योगदान देने की माननीय प्रधान मंत्री की अपील के अनुसरण में आयोजित किया गया था।  इसका उद्देश्य सभी नागरिकों को गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी को हार्दिक श्रद्धांजलि देने के लिए "स्वच्छांजलि" के रूप में एक सामूहिक प्रयास हेतु प्रेरित करना है। इन गतिविधियों का उद्देश्य स्वच्छता और स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।अपने अनुशासन और समर्पण के लिए विख्यात एनसीसी कैडेट स्वच्छता पखवाड़ा में सक्रिय रूप से भाग लेकर सामुदायक रुप से सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए एक साथ आए।

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि, प्रेस सूचना ब्यूरो, सूचना व प्रसारण मंत्रालय के अपर महानिदेशक श्री राजिंदर चौधरी ने इस बात पर जोर दिया कि स्वच्छता केवल एक गुण नहीं बल्कि जीवन यापन की एक शैली है।  इसमें हमारे परिवेश की जिम्मेदारी लेना,उचित अपशिष्ट निपटान सुनिश्चित करना और यह पहचानना शामिल है कि स्वच्छ वातावरण से सीधे तौर पर हमारी ही भलाई है।  उन्होंने कहा यह सामूहिक प्रयास हमारे राष्ट्र के प्रति गर्व की भावना पैदा करने और इसके प्राकृतिक सौंदर्य के संरक्षण के प्रति सचेत करता है।

 यह कार्यक्रम 2 चंडीगढ़ बटालियन के एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर श्री परमजीत सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया ।   सूबेदार मेजर जोगिंदर पाल भट्टी, नायब सूबेदार अजय कुमार और सूबेदार एस के सिंह के सहयोग से कैडेट्स की विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया गया।

यह पढ़ें:

कषाय भावों का शमन ही क्षमा धर्म है: आचार्य श्री 108 सुबल सागर जी महाराज

पहले हाथ जोड़कर विनती, फिर दे डाली वार्निंग... चंडीगढ़ प्रशासक का इस हरकत पर सख्त रुख, कहा- हल्के में न लें, मेयर-कमिश्नर को मेरी खुली छूट, एक्शन होगा

विशाल हृदय वाला ही क्षमा पर्व का धारण करता है: आचार्य श्री सुबल सागर जी महाराज