Naun Panchayat will be developed with 10.50 crores
BREAKING
PM मोदी के चुनाव लड़ने पर 6 साल का बैन नहीं; दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी याचिका, जस्टिस सचिन दत्ता ने की ये टिप्पणी पंजाब में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट; प्रदेश अध्यक्ष राजा वड़िंग को यहां से टिकट, 4 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार जेल से बाहर आएंगे केजरीवाल? गिरफ्तारी के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, मामला सुनने 2 जजों की बेंच बैठेगी, फैसले पर सबकी नजर AAP सांसद राघव चड्ढा के खिलाफ फर्जी खबर चलाई; पंजाब में इस यूट्यूब चैनल पर FIR दर्ज, भगोड़े विजय माल्या से की तुलना मणिपुर में फिर हिंसा, कांगपोकपी में हमलावरों ने पहाड़ियों से बरसाईं गोलियां, एक की मौत

10.50 करोड़ से होगा नौण पंचायत का विकास : प्रतिभा सिंह 

Non

Naun Panchayat will be developed with 10.50 crores

Naun Panchayat will be developed with 10.50 crores : गोहर। मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा नाचन क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर बाकी नही रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने सभी वायदों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करेगी। आज मंडी जिला के नाचन ब्लॉक की पंचायत नौण में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्होंने इस क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिये ही सांसद आदर्श ग्राम के लिये चुना हैं। उन्होंने इस दौरान सांसद निधि से इस क्षेत्र के लिये किये जाने वाले विकास कार्यक्रमों व उनके लिये आवंटित धन की जानकारी भी लोगों को दी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत नौण में विकास कार्यां पर 10.50 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। यह राशि भारत सरकार द्वारा नौण पंचायत के लिए स्वीकृत की गई है और यह राशि सांसद निधि से अलग होगी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत नौण ग्राम पंचाायत में जल शक्ति विभाग 60 लाख, लोक निर्माण विभाग 40 लाख, कृषि, पशुापालन और वन विभाग पांच-पंाच लाख और पर्यटन विभाग 50 लाख रुपये व्यय करेंगे। जबकि विभिन्न विकास कार्यों पर इस पंचायत में ग्रामीण विकास विभाग 8 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि व्यय करेगा। 

प्रतिभा सिंह ने ली विकास कार्यो की समीक्षा बैक

बाद में क्षेत्र के उच्च अधिकारियों के साथ सांसद आदर्श योजनाओं के प्रारूप पर चर्चा करते हुए इस योजना के तहत शुरू किए गए विकास कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुए प्रतिभा सिंह ने अधिकारियों को इन कार्यो को तय समय के भीतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं का पूरा लाभ लोगों को समय पर मिलना चाहिए। 

केंद्र के समक्ष उठाई जाएंगी आशा व आंगनवाड़ी वर्करों की मांगे

प्रतिभा सिंह ने आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित करने व उनकी मांगों को पूरा करने के लिये वह केंद्र सरकार के समक्ष उनकी पैरवी करेंगीं। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान उनकी उत्कृष्ठ सेवाओं को नही भुलाया जा सकता। उन्होंने महिला मण्डल नौण और कोट को 15-15 हजार रूपये देने की भी घोषणा की।

बैठक में ये रहे मौजूद

इस दौरन उनके साथ मिल्क फैडरेशन के पूर्व अध्यक्ष चेत राम ठाकुर, नाचन से कांग्रेेस पार्टी से प्रत्याशी रहे नरेश चौहान, नाचन विस के अध्यक्ष नील मणी ठाकुर, वरिष्ठ कार्यकर्ता गोबिंद ठाकुर, बीडीसी सदस्य बहादुर सिंह, ग्राम पंचायत प्रधान लाल मण, एसडीएम गोहर रमन कुमार शर्मा, बीडीओ श्याम सिंह, विभिन्न विभागों के अधिकारी, वरिष्ठ पार्टी नेता, महिला मंडल, ग्राम पंचायतों के प्रधान उप प्रधान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

 

ये भी पढ़ें ...

Himachal : अग्निवीर सेना भर्ती प्रक्रिया के लिए आवदेन 15 मार्च तक आमंत्रित

ये भी पढ़ें ...

अनुराग सिंह ठाकुर ने दूरदर्शन हिमाचल के 24 घंटे प्रसारण की ,शिमला के पीटरहॉफ से शुरुआत की